दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी को 3841 करोड़ रुपये का मुनाफा, साल भर में 96% चढ़े इसके शेयर
- चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3840.88 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 12.94% बढ़कर 27,553.26 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के शेयर एक साल में 96% उछले हैं।
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3840.88 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 13.2 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में महिंद्रा एंड महिंद्रा को 3393.06 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 12.94 पर्सेंट बढ़कर 27,553.26 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 24,394.79 करोड़ रुपये था।
कंसॉलिडेटेड बेसिस पर 3171 करोड़ रहा प्रॉफिट
कंसॉलिडेटेड बेसिस पर चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35 पर्सेंट बढ़कर 3171 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंसॉलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़कर 37,689 करोड़ रुपये रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया है कि सितंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में उसके ऑटोमोबाइल सेगमेंट ने अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही वॉल्यूम रिकॉर्ड किया है। सितंबर 2024 तिमाही में यह 2,31,038 यूनिट्स का रहा है, सालाना आधार पर यह 9 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान महिंद्रा के ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 4 पर्सेंट बढ़कर 92,382 यूनिट्स रही है।
SUV का वॉल्यूम 18% बढ़ा
ऑटो और फार्म सेगमेंट दोनों में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। कंपनी के SUV वॉल्यूम्स सालाना आधार पर 18 पर्सेंट बढ़ गए हैं। रेवेन्यू मार्केट शेयर में इसने लीडरशिप पोजिशन बनाए रखी है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में महिंद्रा के ऑटो सेगमेंट का रेवेन्यू 14 पर्सेंट बढ़कर 21,110.28 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 18,514.74 करोड़ रुपये था।
एक साल में 96% उछल गए कंपनी के शेयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर एक साल में 96 पर्सेंट चढ़ गए हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2023 को 1480.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2024 को 2903.50 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 70 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3221.10 रुपये है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1474.80 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।