1 साल में 5500% उछला यह शेयर, अब मुकेश अंबानी की कंपनी से मिला बड़ा काम
- भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयर गुरुवार को 5% की तेजी के साथ 903.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज से 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर एक साल में 5500% उछल गए हैं।
एक साल में भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयर करीब 5500 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ BSE में 903.40 रुपये पर बंद हुए हैं। भारत ग्लोबल डिवेलपर्स (BGDL) ने गुरुवार को अनाउंस किया है कि उसे मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया है कि उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से एक इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ऑर्डर मिला है और यह 120 करोड़ रुपये का है। इस ऑर्डर को 6 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।
एक साल में 16 रुपये से 900 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयर पिछले एक साल में 5497 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 9 नवंबर 2023 को 16.14 रुपये पर थे। भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयर 7 नवंबर 2024 को 903.40 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 1523 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयर 55.64 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2024 को 900 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1069.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 16.14 रुपये है।
6 महीने में कंपनी के शेयरों में 500% की तेजी
भारत ग्लोबल डिवेलपर्स (Bharat Global Developers) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 504 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 7 मई 2024 को 149.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2024 को 903.40 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 महीने में भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयरों में 396 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 6 अगस्त 2024 को 182.05 रुपये पर थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2024 को 900 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 16 पर्सेंट की तेजी आई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।