Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indigo Share Price falls more than 13 percent after weak q2 results

Indigo के शेयर धड़ाम, 13% गिरा भाव, पिछले हफ्ते कंपनी को लेकर आई थी बड़ी खबर

  • Indigo Share: इंडिगो के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 13 प्रतिशत से अधिक टूट गए। इस भारी भरकम गिरावट के पीछे की वजह कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on

Indigo Share Price: इंडिगो शेयरों की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कमजोर तिमाही नतीजों के बाद सोमवार की सुबह इंडिगो के शेयर 13 प्रतिशत लुढ़क गए। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर बीएसई में 4108.80 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 13.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,778.50 रुपये के लेवल पर आ गया।

दूसरी तिमाही में कंपनी को हुआ 986 करोड़ रुपये का घाटा

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 986.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसे यह घाटा ठप विमानों और तेल की ऊंची कीमतों के कारण हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

ये भी पढ़ें:Yes bank के तिमाही नतीजों का दिखा कमाल, शेयरों में करीब 10% की उछाल

कंपनी के सीईओ ने क्या कुछ कहा है?

इंडिगो के सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन की वृद्धि और विस्तार जारी रहा और सितंबर तिमाही में इसकी आमदनी 14.6 प्रतिशत बढ़कर 17,800 करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा, “परंपरागत रूप से कमजोर दूसरी तिमाही में, ठप विमानों और तेल लागत से संबंधित विपरित परिस्थितियों के कारण परिणाम और भी प्रभावित हुए। हमने एक नया मोड़ लिया है क्योंकि ठप विमानों की संख्या और संबंधित लागत में कमी आनी शुरू हो गई है।” सितंबर तिमाही में एयरलाइन की तेल की लागत 12.8 प्रतिशत बढ़कर 6,605.2 करोड़ रुपये हो गई।

1 साल में 60 प्रतिशत से अधिक चढ़ा शेयर

भारी गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों में रिकवरी देकने को मिली है। एक बार फिर से स्टॉक 4000 रुपये को पार कर गए हैं। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 5033.20 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2415 रुपये है। बता दें, पिछले एक साल में इंडिगो शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें