Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna Company PFC Share may reach 620 rupee level company reported 3718 crore rupee profit

620 रुपये तक जा सकते हैं महारत्न कंपनी के शेयर, कंपनी को हुआ है 3718 रुपये का मुनाफा

  • महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउसेज ने पीएफसी के शेयरों के लिए 620 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 10:54 AM
share Share

महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 501.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कई ब्रोकरेज हाउसेज ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों पर अपना ‘बुलिश’ नजरिया बनाए रखा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीएफसी (PFC) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 580.35 रुपये है। वहीं, पीएफसी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 200.52 रुपये है।

620 रुपये तक जा सकते हैं PFC के शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24 पर्सेंट बढ़ा है, जो कि उसके एस्टिमेट्स से 5 पर्सेंट ज्यादा है। सीएलएसए ने पीएफसी के शेयरों के लिए 610 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब यह है कि मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से कंपनी के शेयरों में 28 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टिन (Bernstein) ने भी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 620 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है।

ये भी पढ़ें:एक साल में 118 रुपये से ₹2000 के पार पहुंचा यह शेयर, कंपनी लगा रही गीगा फैक्ट्री

कंपनी को हुआ है 3718 करोड़ रुपये का मुनाफा
महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करीब 24 पर्सेंट बढ़कर 3718 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3006.9 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। सरकारी कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पहली तिमाही में 23.5 पर्सेंट बढ़कर 4328 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 3503.3 करोड़ रुपये थी। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 3.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है।

ये भी पढ़ें:95% चढ़ गया यह पावर शेयर, LIC के पास हैं 18 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें