Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna Company Coal India reported 8491 crore rupee net Profit interim dividend announced

महारत्न कंपनी को 8400 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, डिविडेंड का हुआ ऐलान

  • कोल इंडिया को दिसंबर 2024 तिमाही में 8491.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी को पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 10,291.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5.60 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
महारत्न कंपनी को 8400 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, डिविडेंड का हुआ ऐलान

महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 8491.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की दिसंबर तिमाही के मुकाबले कोल इंडिया का मुनाफा 17.5 पर्सेंट घटा है। महारत्न कंपनी को पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 10,291.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कोल इंडिया के शेयर सोमवार को BSE में 375.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

35,779 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया का रेवेन्यू 35,779.8 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले रेवेन्यू में 1 पर्सेंट की गिरावट आई है। एक साल पहले की समान अवधि में कोल इंडिया का रेवेन्यू 36,154 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 12,317.2 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर इबिट्डा में 5 पर्सेंट की गिरावट आई है। एक साल पहले की समान अवधि में कोल इंडिया का इबिट्डा 12,970.7 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कोल इंडिया का इबिट्डा मार्जिन 34.4 पर्सेंट रहा है।

ये भी पढ़ें:30% से ज्यादा टूट गए स्विगी के शेयर, IPO प्राइस के करीब पहुंचा शेयर का दाम

हर शेयर पर 5.60 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 5.60 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। महारत्न कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2025 फिक्स की है। कंपनी 26 फरवरी 2025 तक दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी। इससे पहले, कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के लिए 15.75 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भुगतान किया है।

ये भी पढ़ें:कमजोर बाजार में भी रॉकेट सा उड़ा यह शेयर, 144% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

6 महीने में 26% से ज्यादा टूट गए कोल इंडिया के शेयर
कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में 26.66 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। महारत्न कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2024 को 511.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 जनवरी 2025 को 375.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 544.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 361.30 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें