300 रुपये के पार महारत्न कंपनी के शेयर, अडानी पावर से मिला है 3500 करोड़ का ऑर्डर
- महारत्न कंपनी भेल के शेयर इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन 4 जून को 20% से ज्यादा की गिरावट के साथ 240 रुपये से नीचे पहुंच गए थे। इधर, 7 दिन में कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आई है और भेल के शेयर 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के शेयर 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। महारत्न कंपनी भेल के शेयर गुरुवार को 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 303.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट वाले दिन 4 जून को भेल (BHEL) के शेयर धड़ाम हो गए थे। कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 240 रुपये के नीचे पहुंच गए थे। इधर, पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन में भेल के शेयरों में 27 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ गया है। भेल को हाल में ही अडानी पावर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है।
भेल को मिला है अडानी पावर से 3500 करोड़ का ऑर्डर
महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को अडानी पावर से 3500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर छत्तीसगढ़ के रायपुर में 1600 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए मिला है। इस ऑर्डर के लिए कंपनी बॉयलर और टर्बाइन जेनरेटर क्रमश: भेल के त्रिची और हरिद्वार प्लांट में बनाएगी। भेल को उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर फेज 1 में 2X800 मेगावॉट थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए मिर्जापुर थर्मल एनर्जी (यूपी) प्राइवेट लिमिटेड से कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू भी 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
2 साल में 500% से ज्यादा चढ़ गए भेल के शेयर
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में पिछले 2 साल में 510 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। भेल के शेयर 10 जून 2022 को 49.80 रुपये पर थे। महारत्न कंपनी के शेयर 13 जून 2024 को 303.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। भेल के शेयरों में पिछले एक साल में 263 पर्सेंट का उछाल आया है। सरकारी कंपनी भेल के शेयर 14 जून 2023 को 83.78 रुपये पर थे, जो कि 13 जून 2024 को 300 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में भेल के शेयरों में 67 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 322.35 रुपये है। वहीं, भेल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 83.30 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।