वोडा-आइडिया में ₹2458 करोड़ की हिस्सेदारी लेंगी ये दो कंपनियां, बकाया के एवज में डील
- वोडाफोन आइडिया के शेयर की बात करें तो यह गुरुवार को 16.07 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले इस शेयर में 2.25% की गिरावट आई। जनवरी 2024 में यह शेयर 18.42 रुपये तक गया।
Vodafone Idea share: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (वीआईएल) ने अपने विक्रेताओं नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को आंशिक बकाया चुकाने के लिए 2,458 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की घोषणा की। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अनुवर्ती निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 35 प्रतिशत अधिक कीमत पर प्रेफेंशियल शेयर आवंटन को मंजूरी दे दी है। यह छह महीने की ‘लॉक-इन’ अवधि के साथ आता है।
क्या कहा कंपनी ने
कंपनी के अनुसार- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज अपने दो प्रमुख विक्रेताओं नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,458 करोड़ रुपये तक के कुल यील्ड के लिए 14.80 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 10 रुपये प्रत्येक फेस वैल्यू के करीब 166 करोड़ शेयरों के प्रेफेंशियल अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी।
10 जुलाई को आम बैठक
टेलीकॉम कंपनी के अनुसार नोकिया और एरिक्सन क्रमशः 1,520 करोड़ रुपये और 938 करोड़ रुपये तक की भागीदारी हासिल करेंगी। हालांकि, इसके लिए 10 जुलाई को होने वाली आम बैठक में वीआईएल शेयरधारकों की मंजूरी मिलना अनिवार्य है। नोकिया और एरिक्सन दोनों की वोडाफोन आइडिया के साथ दीर्घकालिक साझेदारी में है, क्योंकि वे नेटवर्क उपकरणों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं।
शेयर में गिरावट
वोडाफोन आइडिया के शेयर की बात करें तो यह गुरुवार को 16.07 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले इस शेयर में 2.25% की गिरावट आई। जनवरी 2024 में यह शेयर 18.42 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर ने जुलाई 2023 में 7.18 रुपये के निचले स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
मार्च तिमाही के नतीजे
मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में वोडाफोन आइडिया का घाटा बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 6,419 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा बढ़कर 31,238.4 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 29,301.1 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय इस दौरान मामूली 1.1 प्रतिशत बढ़कर 42,651.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 में 42,177.2 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।