भेल को 211 करोड़ रुपये का घाटा, एक साल में 200% से ज्यादा चढ़े हैं महारत्न कंपनी के शेयर
- महारत्न कंपनी भेल (BHEL) को जून 2024 तिमाही में 211.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 200% से ज्यादा चढ़ गए हैं।
महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 211.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में भेल को 205 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। वहीं, जून 2024 तिमाही में सरकारी कंपनी का रेवेन्यू 9.6 पर्सेंट बढ़कर 5485 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में भेल का रेवेन्यू 5003 करोड़ रुपये था। भेल के शेयर बुधवार को 315.50 रुपये पर बंद हुए हैं। भेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 335.40 रुपये है।
भेल को हाल में मिला है 10000 करोड़ रुपये से बड़ा ऑर्डर
इस हफ्ते की शुरुआत में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DMC) से एक लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। यह लेटर ऑफ इंटेंट झारखंड में 2x800 मेगावॉट कोडरमा फेज-2 थर्मल पावर स्टेशन लगाने के लिए मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट को 52 महीने में पूरा किया जाना है। महारत्न कंपनी को मिले इस ऑर्डर की वैल्यू 10000 करोड़ रुपये ज्यादा है।
एक साल में 203% चढ़ गए हैं भेल के शेयर
सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर पिछले एक साल में 203 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पीएसयू कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2023 को 104.07 रुपये पर थे। भेल के शेयर 31 जुलाई 2024 को 315.50 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 94.80 रुपये है। इस साल अब तक भेल के शेयरों में करीब 60 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को महारत्न कंपनी के शेयर 198.35 रुपये पर थे, जो कि 31 जुलाई 2024 को 315.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। भेल के शेयरों में पिछले 6 महीने में करीब 39 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का मार्केट कैप 109859.10 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।