इस कंपनी को मिला सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹9 पर आया शेयर
- Madhav Infra Projects Share: माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में आज 2% तक की तेजी थी और यह 9.56 रुपये पर बंद हुए।
Madhav Infra Projects Share: माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में आज 2% तक की तेजी थी और यह 9.56 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर के बाद देखने को मिली। दरअसल, बुधवार को कंपनी ने कहा कि उसे ₹329.73 करोड़ का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सोलर एनर्जी प्रोडक्शन प्रोजेक्ट के लिए गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीसीएल) से मिला है।
क्या है डिटेल?
ऑर्डर के तहत, माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स गुजरात के सूरत जिले में एसएलपीपी ताल-मंगरोल के पास वस्तान में 75 मेगावाट () सोलर एनर्जी परियोजना एग्जिक्यूट करेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि काम के दायरे में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, निर्माण, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग और सौर ऊर्जा सुविधा के तीन साल के संचालन और रखरखाव शामिल हैं। परियोजना को 330 दिनों की अवधि के भीतर पूरा किया जाना है। बीएसई पर माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर ₹0.18 या 1.92% की बढ़त के साथ ₹9.56 पर बंद हुए।
शेयरों के हाल
माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले छह महीने में 51% चढ़ गए हैं। इस साल YTD में यह शेयर 22.78% टूट गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 127% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।