Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Macrotech Developers trims debt by 55 pc to 3010 crore rupees in Mar quarter share on focus tomorrow 8 April

55% कम हो गया कंपनी का कर्ज, ₹486 पर आया था IPO, अब ₹1164 के पार आया भाव

  • Macrotech Developers share: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अपना शुद्ध कर्ज 55 फीसदी घटाकर 3,010 करोड़ रुपये कर दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 7 April 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

Macrotech Developers share: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अपना शुद्ध कर्ज 55 फीसदी घटाकर 3,010 करोड़ रुपये कर दिया है। कंपनी ने बताया कि उसने आंतरिक साधनों से और इक्विटी पूंजी जुटाकर कर्ज कम किया। उसका शुद्ध कर्ज 31 दिसंबर, 2023 तक 6,750 करोड़ रुपये था। बता दें कि मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचता है और भारत में प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर में एक है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च, 2024 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 3,010 करोड़ रुपये था, जो इससे पिछली तिमाही से 55 प्रतिशत कम है। वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में उसका शुद्ध ऋण 7,070 करोड़ रुपये था। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा कि कारोबार से अधिशेष नकदी आवक के साथ ही इक्विटी पूंजी जुटाने से कंपनी को शुद्ध ऋण कम करने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें:₹200 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, ₹32 पर आया था IPO

पिछले महीने मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 3,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि प्रमुख निवेशकों की जोरदार दिलचस्पी के कारण क्यूआईपी कुछ घंटों में ही पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि इस कवायद के जरिए कंपनी की बही मजबूत हुई है और इससे लाभप्रदता में सुधार करने में भी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:₹1 का शेयर ₹87 पर आ गया, खरीदने की मच गई है लूट, अब मिली ये बड़ी गुड न्यूज

2021 में आया था IPO

मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ साल 2021 में अप्रैल में आया था। इसका प्राइस बैंड ₹486 तय किया गया था। कंपनी के शेयर 10% डिस्काउंट यानी 439 रुपये पर लिस्ट हुए थे। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 1164.50 रुपये है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 2% से अधिक चढ़ा था। बता दें कि इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1164.50 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 440.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,15,366.87 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें