Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Renewable Energy Development Agency ltd share may go up to 200 rupees expert says buy book profit

₹32 पर आया था IPO, अब ₹200 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, जबरदस्त चढ़ रहा भाव, निवेशक गदगद

  • IREDA Share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में गजब की तेजी देखी गई। बीते शुक्रवार को यह शेयर 14% से अधिक उछलकर 181.15 रुपये पर पहुंच गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 7 April 2024 07:30 PM
share Share
Follow Us on

IREDA Share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में गजब की तेजी देखी गई। बीते शुक्रवार को यह शेयर 14% से अधिक उछलकर 181.15 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि पिछले पांच कारोबारी दिन से इरेडा के शेयर में तेजी रही। इस दौरान इसमें करीबन 30% तक की तेजी देखी गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 215 रुपये है, जिसे कंपनी ने इसी साल 6 फरवरी को टच किया था। यानी वर्तमान प्राइस के मुकाबले यह 15 प्रतिशत कम है।

शेयरों में तेजी की वजह

शेयरों में तेजी की वजह एक पॉजिटिव वजह है। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने कहा कि हाल ही में उसने 2023-24 (FY24) में 37,354 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक लोन मंजूरी दर्ज की है। हाल ही में न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि पब्लिक सेक्टर की कंपनी इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये के लोन अप्रूवल किए हैं, जबकि 25,089 करोड़ रुपये के लोन डिस्ट्रिब्यूट किए हैं। मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में 47,076 करोड़ रुपये के लोन डिस्ट्रिब्यूट किए गए थे।

 

ये भी पढ़ें:₹1 का शेयर ₹87 पर आ गया, खरीदने की मच गई है लूट, अब मिली ये बड़ी गुड न्यूज

क्या है ब्रोकरेज की राय

इस काउंटर को लेकर एक्सपर्ट पॉजिटिव हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस शेयर में एक बार फिर से ऑल टाइम हाई पर जाने की कैपासिटी है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, "दैनिक चार्ट पर स्टॉक मजबूत दिख रहा है। अनुमानित निकट अवधि का टारगेट 185 रुपये होगा। स्टॉप लॉस 170 रुपये पर रखें।" प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कुथुपालक्कल ने कहा, "शेयर 215 रुपये के शिखर क्षेत्र से काफी पीछे हट गया है और मजबूती हासिल करने के लिए 121 रुपये के करीब पहुंच गया है। इसमें 188 रुपये का स्तर देखने की संभावना है। हो सकता है यह शेयर एक बार 215 रुपये पर जा सकता है। निकट अवधि का समर्थन 155 रुपये के करीब बना रहेगा।"

 

ये भी पढ़ें:₹644 से टूटकर ₹2 पर आ गया यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, आपका भी है दांव?

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक - तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, जिगर एस पटेल ने कहा, "समर्थन 168 रुपये और प्रतिरोध 186 रुपये पर होगा। 186 रुपये के स्तर से ऊपर बंद होने के बाद 199 रुपये तक और तेजी ला सकता है। एक महीने के लिए अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 160 रुपये से 200 रुपये के बीच होगी।" बता दें कि IREDA नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनी रत्न फर्म है। बता दें कि इरेडा का आईपीओ पिछले साल ₹32 के भाव पर आया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें