Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG cylinder price hike 50 rupees but these customer will get 300 rupees cheaper gas cylinder

LPG सिलेंडर हुआ महंगा, बावजूद इन ग्राहकों को राहत, ₹300 सस्ता मिलेगा सिलेंडर

  • पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी प्राइस तय करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय मानक औसत सऊदी सीपी जुलाई, 2023 के 385 डॉलर से फरवरी, 2025 में 63 प्रतिशत बढ़कर 629 डॉलर प्रति टन हो गया।

Varsha Pathak भाषाMon, 7 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
LPG सिलेंडर हुआ महंगा, बावजूद इन ग्राहकों को राहत, ₹300 सस्ता मिलेगा सिलेंडर

LPG Cylinder Price: सरकार ने सोमवार को रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया। रसोई गैस की कीमत में यह बढ़ोतरी ‘उज्ज्वला’ योजना के तहत लाभान्वित गरीबों और सामान्य उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए होगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि गैस कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि 8 अप्रैल से प्रभावी होगी।

इन ग्राहकों के लिए अभी भी 303 रुपये सस्ता

बढ़ोतरी के बाद उज्जवला उपयोगकर्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी। वहीं, सामान्य उपभोक्ताओं के लिए अब 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस वाले सिलेंडर की कीमत 853 रुपये हो जाएगी। यानी सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला ग्राहकों को 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलेगा। बता दें कि रसोई गैस की कीमतें स्थानीय करों के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं। पिछली बार मार्च, 2024 में इनमें 100 रुपये की कटौती की गई थी।

ये भी पढ़ें:₹50 महंगा होने के बाद LPG सिलेंडर आपके शहर में कितने का मिलेगा? जानिए नए रेट
ये भी पढ़ें:आम आदमी को बड़ा झटका: ₹50 महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, सरकार का ऐलान

हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा?

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी प्राइस तय करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय मानक औसत सऊदी सीपी जुलाई, 2023 के 385 डॉलर से फरवरी, 2025 में 63 प्रतिशत बढ़कर 629 डॉलर प्रति टन हो गया। इससे दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 1,028.50 रुपये प्रति सिलेंडर होनी चाहिए थी। पुरी ने कहा, ‘‘लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियां अबतक कीमतों को कंट्रोल रखती रही हैं। लागत से कम दाम पर गैस बेचने से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को वित्त वर्ष 2024-25 में 41,338 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। उनके बढ़ते घाटे को देखते हुए कीमतों में मामूली वृद्धि की गई है।’’ उन्होंने कहा कि रसोई गैस कीमतों की हर महीने समीक्षा की जाएगी और किसी भी नरमी का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी केवल भविष्य की लागत को कवर करेगी और पिछली लागत के लिए, पेट्रोलियम मंत्रालय वित्त मंत्रालय से बजटीय सहायता मांगेगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें