Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Domestic LPG Cylinder price change from 8 april check what will state wise new price

₹50 महंगा होने के बाद अब LPG सिलेंडर आपके शहर में कितने का मिलेगा? जानिए दिल्ली से पटना तक के नए रेट

  • Domestic LPG Gas Cylinder price: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि डिस्ट्रिब्यूटर कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
₹50 महंगा होने के बाद अब LPG सिलेंडर आपके शहर में कितने का मिलेगा? जानिए दिल्ली से पटना तक के नए रेट

Domestic LPG Gas Cylinder price: घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में करीब सालभर बाद बदलाव होने जा रहा है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि डिस्ट्रिब्यूटर कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।

क्या है डिटेल

सामान्य ग्राहकों के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी।

ये भी पढ़ें:आम आदमी को बड़ा झटका: ₹50 महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, सरकार का ऐलान
ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल होगा महंगा! सरकार ने 2 रुपये बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

किस शहर में क्या होंगे रेट

वर्तमान में देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाली एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है और कल से यह बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। मुंबई में अब तक घरेलू गैस सिलेंडर 802.50 रुपये में मिल रहे हैं, कल से इसकी कीमत 852.5 रुपये हो जाएगी। वहीं, कोलकाता में 14.2 किलो वाली एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपये से बढ़कर 879 रुपये हो जाएगी। चेन्नई में यह बढ़कर 818.50 रुपये से 868.5 रुपये हो जाएगी। पटना में फिलहाल 14.2 किलो वाली एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 901 रुपये है और कल से यह बढ़कर 951 रुपये हो जाएगी। असम में यह कीमत 802 रुपये से बढ़कर 852 रुपये हो जाएगी। बता दें कि इंडियन ऑयल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 मार्च 2024 को सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये तक घटाए थे। इसके बाद से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं देखा गया है।

कॉमर्शियल सिलेंडर के लेटेस्ट दाम

वहीं, इसी महीने 1 अप्रैल 2025 को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 41 रुपये तक कम हुए थे। दिल्ली में 19 किलो प्रति सिलेंडर के रेट 1762 रुपये हैं। कोलकात में 1868.50 रुपये और मुंबई में 1713.50 रुपये प्रति सिलेंडर दाम है। वहीं, चेन्नई में 19 किलो वाली सिलेंडर की कीमत 1921.50 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें