Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG Cylinder Free On Diwali good news who is eligible check here

दिवाली पर फ्री LPG सिलेंडर का तोहफा, इन ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी

  • Free LPG Cylinder On Diwali: दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है। इस त्योहार को देखते हुए देश के अलग-अलग राज्य मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांटने की योजना पर काम कर रही हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 09:58 AM
share Share

Free LPG Cylinder On Diwali: दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है। इस त्योहार को देखते हुए देश के अलग-अलग राज्य मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांटने की योजना पर काम कर रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार ने भी मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर बांटने का ऐलान किया है। आंध्र प्रदेश में सभी पात्र महिलाओं को 31 अक्टूबर यानी की दिवाली के दिन से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर मिलने शुरू हो जाएंगे। इसी तरह, उत्तराखंड में सरकार की ओर से फ्री एलपीजी सिलेंडर दिए जाने की योजना साल 2027 तक बढाई गई है।

किन लोगों को मिलेगा फायदा

ज्यादातर राज्यों में फ्री एलपीजी सिलेंडर का लाभ उन्हें ही मिलता है जो पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। योजना के तहत सितंबर, 2019 में 8 करोड़ कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य प्राप्त किया गया था। शेष गरीब परिवारों को कवर करने के लिए, पीएमयूवाई चरण-2 (उज्ज्वला 2.0) का शुभारंभ अगस्त 2021 में किया गया।

ये भी पढ़ें:₹500 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- दिवाली पर खरीदें, देगा मुनाफा
ये भी पढ़ें:दिवाली बाद बढ़ेगी इस बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया! शेयर खरीदने की लूट, ₹82 भाव

वहीं, जनवरी 2023 तक 1.60 करोड़ उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन जारी किए गए थे। इसके अलावा सितंबर 2023 में सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख पीएमयूवाई कनेक्शन जारी करने को स्वीकृति दी। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 8 जुलाई 2024 तक इन 75 लाख पीएमयूवाई कनेक्शनों को जारी करने का काम पूरा कर लिया है। जुलाई 2024 तक पीएमयूवाई के तहत 10.33 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं।

300 रुपये सस्ता है सिलेंडर

सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता है। इसी साल मार्च महीने में सरकार ने मार्च 2025 तक के लिए 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें