₹485 पर जाएगा बैटरी बनाने वाली कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बोले-मुनाफे के लिए खरीदो
- Exide Industries shares: एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार, 15 अप्रैल को फोकस में थे। कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 52-सप्ताह के हाई 423 रुपये पर पहुंच गए थे।
Exide Industries shares: एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार, 15 अप्रैल को फोकस में थे। कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 52-सप्ताह के हाई 423 रुपये पर पहुंच गए थे। इधर, मॉर्गन स्टेनली ने इसके टारगेट प्राइस को 373 रुपये से बढ़ाकर 485 रुपये कर दिया। बता दें कि पिछले एक साल में यह शेयर 117% से अधिक चढ़ गया है। यानी सालभर में यह शेयर 188 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
ग्लोबल ब्रोकरेज का मानना है कि बैटरी बनाने वाली कंपनी के शेयरों में अगले दस सालों में जबरदस्त तेजी आ सकती है। इसके अलावा, मेड इन इंडिया ईवी के लिए सरकार का सपोर्ट कंपनी को बैटरी सेल लोकलाइजेशन में प्रमुख प्लेयर बनने में मदद कर सकता है। मॉर्गन स्टेनली ने अपने एक नोट में कहा, "कंपनी के मजबूत ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल टाइ-अप इसके विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।" बता दें कि इसी महीने 9 अप्रैल को साउथ कोरियाई ऑटो प्रमुख हुंडई मोटर कंपनी (HMC) और किआ कॉर्पोरेशन ने देश में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी लोकलाइजेशन के लिए एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसके बाद ही जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर 'ओवरवेट' रेटिंग दिया था। उम्मीद की जा रही है कि इस कंपनी को भविष्य में और अधिक ऑर्डर मिल सकते हैं।
शेयरों के हाल
एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 27% तक चढ़ गया है। महीनेभर में यह शेयर करीबन 34% और छह महीने में 55% तक चढ़ गया। इसका मैक्सिमम रिटर्न 5,000% से अधिक का है। 1999 में इस शेयर की कीमत 6 रुपये थी। कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई प्राइस 423.80 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 184.20 रुपये है। इसका मार्केट कैप 34,782.00 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।