इस कंपनी में 49% तक स्टेक खरीदने की तैयारी में LIC, जानिए क्या है प्लान?
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही LIC हेल्थ इंश्योरेंस के सेक्टर में कदम रखने जा रही है। इसके लिए तैयारी फाइनल स्टेज पर है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही LIC हेल्थ इंश्योरेंस के सेक्टर में कदम रखने जा रही है। इसके लिए तैयारी फाइनल स्टेज पर है। दरअसल, खबर है कि एलआईसी रंजन पाई की अगुआई वाली मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस में महत्वपूर्ण अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए शर्तों को फाइनल रूप दे रहा है। यह कंपनी के तेजी से बढ़ते स्टैंडअलोन घरेलू हेल्थ इंश्योरेंज मार्केट में प्रवेश का प्रतीक है। इस बीच, आज गुरुवार को एलआईसी के शेयर मामूली तेजी के साथ 791.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
क्या है डिटेल
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस में 40-49% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रहा है। इस सौदे में नई पूंजी निवेश और कुछ सेकेंडरी शेयर बिक्री शामिल है, जिससे LIC के बड़े डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क और वित्तीय मजबूती को देखते हुए बाजार में काफी हलचल मचने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से एलआईसी को उस सेगमेंट का लाभ उठाने का मौका मिलेगा, जो देश के 3 लाख करोड़ रुपये के सामान्य बीमा बाजार का 37% हिस्सा है।
31 मार्च तक डील संभव!
बता दें कि हाल ही में एलआईसी के मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा था कि अगले दो सप्ताह में एलआईसी एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी। मोहंती ने इस स्वास्थ्य बीमा कंपनी का नाम न बताते हुए कहा कि एलआईसी इसके साथ बातचीत के फाइनल स्टेज में है और उम्मीद है कि 31 मार्च से पहले सौदे की अंतिम रूप से घोषणा हो जाएगी। बता दें कि LIC ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बताया था कि वह हेल्थ इंश्योरेंस कारोबार में प्रवेश की तैयारी कर रही है और वित्त वर्ष 2025 में एक स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है।