Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC raise stake in granules india shares to buy 17 83 lakh stocks

LIC ने खरीद डाले इस कंपनी के 17.83 लाख शेयर, रॉकेट बना भाव, ₹475 पर आया दाम, आपका है दांव

  • पीएसयू बीमा दिग्गज एलआईसी ने 1 जनवरी से 3 मार्च के बीच अतिरिक्त 17.83 लाख शेयर खरीदे, जिससे दिसंबर तक इसकी हिस्सेदारी 4.26% से बढ़ गई। यह कदम हैदराबाद स्थित फार्मा फर्म में बढ़ते संस्थागत विश्वास को दर्शाता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
LIC ने खरीद डाले इस कंपनी के 17.83 लाख शेयर, रॉकेट बना भाव, ₹475 पर आया दाम, आपका है दांव

Granules India shares: ग्रैन्यूल्स इंडिया के शेयरों में आज सोमवार, 3 मार्च को लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह 475 रुपये के इंट्राडे हाई को छू गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने फार्मास्युटिकल फर्म में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एलआईसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

क्या है डिटेल

पीएसयू बीमा दिग्गज, एलआईसी ने 1 जनवरी से 3 मार्च के बीच अतिरिक्त 17.83 लाख शेयर खरीदे, जिससे दिसंबर तक इसकी हिस्सेदारी 4.26% से बढ़ गई। यह कदम हैदराबाद स्थित फार्मा फर्म में बढ़ते संस्थागत विश्वास को दर्शाता है। नियामक नोटिस अगस्त 2024 में किए गए एक निरीक्षण के बाद आया है, जिसमें साइट को "ऑफिशियल एक्शन इंडिकेट" (ओएआई) के रूप में क्लासिफाई किया गया है। हालांकि इससे लंबित प्रोडक्ट अप्रूवल में देरी हो सकती है, कंपनी ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि मौजूदा विनिर्माण और वितरण अप्रभावित रहेगा और वह अनुपालन मुद्दों को हल करने के लिए नियामक के साथ मिलकर काम करेगी।

ये भी पढ़ें:₹40 के शेयर में तूफानी तेजी, 1 लाख का निवेश बन गया ₹1.38 करोड़

दिसंबर तिमाही के नतीजे

कंपनी ने तीसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन दर्ज किया, जिसका नेट मुनाफा साल-दर-साल 6.4 प्रतिशत गिरकर 118 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 1.5 प्रतिशत गिरकर 1,137.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 8 प्रतिशत गिरकर 230.2 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में EBITDA मार्जिन 22 प्रतिशत से घटकर 20.2 प्रतिशत हो गया।

कंपनी के शेयर

साल की शुरुआत से ग्रैन्यूल्स इंडिया के शेयरों में 21 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। पांच दिन में यह शेयर 8% और महीनेभर में 16% तक टूटा है। छह महीने में कंपनी के शेयर 32% तक गिरा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें