Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock atul limited share surges huge from 40 rupees 1 lakh turn into 1 crore rupees

₹40 के शेयर में तूफानी तेजी, बाजार में भूचाल के बाद भी बना रॉकेट, 1 लाख के बन गए ₹1.38 करोड़

  • बाजार में गिरावट के बावजूद, अतुल लिमिटेड का शेयर 3 मार्च को 3.35 प्रतिशत अधिक कारोबार कर रहा था। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इंट्राडे उच्चतम ₹5,637.55 तक पहुंच गया था। पिछले पांच साल में इस शेयर ने करीब 8.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
₹40 के शेयर में तूफानी तेजी, बाजार में भूचाल के बाद भी बना रॉकेट, 1 लाख के बन गए ₹1.38 करोड़

Multibagger Stock: शेयर बाजार में निवेश करना आसान लग सकता है, लेकिन शानदार रिटर्न हासिल करने के लिए धैर्य महत्वपूर्ण है। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं, उसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह शेयर - केमिकल कंपनी अतुल लिमिटेड के हैं। अतुल लिमिटेड ने लंबी अवधि में पैसे छापने वाली मशीन बन गई है। अतुल लिमिटेड आज सोमवार को 4% तक चढ़कर 5,518.85 रुपये पर पहुंच गए थे।

कभी ₹40.45 थी कीमत

बता दें कि अतुल लिमिटेड 16 सालों में लगभग 13,720 प्रतिशत बढ़ गया है। यह इस दौरान इसकी कीमत ₹40.45 प्रति शेयर से वर्तमान प्राइस तक बढ़ गया। इस अवधि के दौरान 138 गुना से अधिक रिटर्न दिया है। इस दौरान 16 साल पहले किया गया ₹1 लाख का निवेश अब तक बढ़कर ₹1.38 करोड़ हो गया होता। बाजार में गिरावट के बावजूद, अतुल लिमिटेड का शेयर 3 मार्च को 3.35 प्रतिशत अधिक कारोबार कर रहा था। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इंट्राडे उच्चतम ₹5,637.55 तक पहुंच गया था। पिछले पांच साल में इस शेयर ने करीब 8.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में हाहाकार, इन 5 वजहों से टूट रहा निवेशकों पर कहर, अब आगे क्या करें?

अब करा रहा नुकसान

अतुल लिमिटेड का स्टॉक पिछले एक साल में अस्थिर बना हुआ है। स्टॉक ने भले ही अपने लंबी अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया, लेकिन छोटी अवधि में निवेशकों को प्रभावित करने में विफल रहा है। पिछले एक साल में स्टॉक 9.32 फीसदी से ज्यादा और पिछले छह महीने में 30.45 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है। साल-दर-तारीख (YTD) के संदर्भ में स्टॉक ₹6,909.70 से गिरकर 20.21 प्रतिशत गिर गया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें