Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC invested stock jumps 5 percent today share price below 50 rupees

LIC के निवेश वाली कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, RBI की खबर का असर, कीमत 20 रुपये से कम

  • एलआईसी (LIC Share) के निवेश वाली कंपनी Vakrangee के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। बीएसई में आज कंपनी के शेयर 15.10 रुपये के लेवल पर खुला था। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 15.92 रुपये के लेवल तक पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh मिंटThu, 13 Feb 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
LIC के निवेश वाली कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, RBI की खबर का असर, कीमत 20 रुपये से कम

एलआईसी (LIC Share) के निवेश वाली कंपनी Vakrangee के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। बीएसई में आज कंपनी के शेयर 15.10 रुपये के लेवल पर खुला था। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 15.92 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ह्वाइट लेबल एटीएम अथरॉइज्ड कर दिया है। इसी खबर के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।

क्या-क्या करती है कंपनी?

31 जनवरी 2025 तक के डाटा के अनुसार 6035 ह्वाइट लेबल एटीएम संचालित करती है। इसमें से 76 प्रतिशत टायर 4 और टायर 6 में है। बता दें, Vakrangee अलग-अलग सर्विसेज संचालित करती है। कंपनी एटीएम, बैंकिंग, इंश्योरेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज और ई-कॉमर्स सॉल्यूशंस की सर्विसेज देती है। कंपनी की स्थापना 1990 में हुई थी।

ये भी पढ़ें:Q3 नतीजों ने फूंकी इस सुस्त स्टॉक में नई जान, आज शेयर खरीदने की मची है लूट

कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए टोटल इनकम 67.88 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी की इनकम में 31.3 प्रतिशत की इजाफा हुआ है। इस दौरान का प्रॉफिट टैक्स भुगतान के बाद 1.04 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, EBITDA कंपनी का 5.48 करोड़ रुपये रहा है।

एलआईसी की कंपनी में कितनी हिस्सेदारी?

बीएसई के डाटा के अनुसार एलआईसी की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दिसबंर तिमाही के अंत में प्रमोटर्स के पास 41.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं, पब्लिक के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन पिछले 10 सालों के दौरान काफी खराब रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 72 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 161 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें