Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Honasa Consumer share jumps 9 percent after q3 result

Q3 नतीजों ने फूंकी इस सुस्त स्टॉक में नई जान, आज शेयर खरीदने की मची है लूट, 9% की तेजी

  • तिमाही नतीजों से होनसा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के निवेशक काफी खुश नजर आ रहे हैं। मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनसा कंज्यूमर के शेयरों में आज करीब प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बता दें, कंपनी के शेयरों में आज करीब 9 प्रतिशत की तेजी आई है।

Tarun Pratap Singh मिंटThu, 13 Feb 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
Q3 नतीजों ने फूंकी इस सुस्त स्टॉक में नई जान, आज शेयर खरीदने की मची है लूट, 9% की तेजी

तिमाही नतीजों से होनसा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के निवेशक काफी खुश नजर आ रहे हैं। मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनसा कंज्यूमर के शेयरों में आज करीब प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई में कंपनी के शेयर 222.10 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहे हैं। कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं।

कितना हुआ नेट प्रॉफिट?

होनसा कंज्यूमर ने दी जानकारी में बताया है कि दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 26 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर यह फ्लैट है। लेकिन सितंबर तिमाही में कंपनी को 19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का नतीजा अच्छा रहा है।

होनसा कंज्यूमर का रेवन्यू अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान 517.50 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 488.20 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें,दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 26 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA 24.1 प्रतिशत लुढ़क गया था।

ये भी पढ़ें:IPO ने तोड़ा निवेशकों को दिल, खराब लिस्टिंग के बाद बिखरा शेयर, 5% गिरा भाव

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?

जेएम फाइनेंशियल सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले 285 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया था। जोकि अब 340 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

अगस्त 2024 में कंपनी के शेयरों का भाव 547 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 60 प्रतिशत तक टूट चुका है। बीते कुछ महीने कंपनी के शेयर बाजार में काफी कठिन रहे हैं। इस दौरान कंपनी का शेयर संघर्ष करता नजर आ रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें