Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Lamosaic India shares huge down after listing still below ipo price band

खराब लिस्टिंग के 10 दिन बाद भी IPO प्राइस से नीचे ही है शेयर, ₹105 पर आया भाव

  • Lamosaic India shares: लैमोजेक इंडिया के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार टूट रहा है। कंपनी के शेयर 29 नवंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 18% की छूट पर लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ प्राइस 200 रुपये था और लिस्टिंग प्राइस 164 रुपये।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 09:46 PM
share Share
Follow Us on

Lamosaic India shares: लैमोजेक इंडिया के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार टूट रहा है। कंपनी के शेयर 29 नवंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 18% की छूट पर लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ प्राइस 200 रुपये था और लिस्टिंग प्राइस 164 रुपये। इसके बाद से आज तक यानी 10 कारोबारी दिन में यह शेयर आईपीओ प्राइस के ऊपर नहीं पहुंच पाया। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 11% तक टूटकर 105 रुपये के लो प्राइस पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का लो प्राइस रहा। बता दें कि इसका 52 वीक का हाई प्राइस 172.20 रुपये है, इसे इसने 29 नवंबर को टच किया था।

IPO को मिला था सुस्त रिस्पॉन्स

बता दें कि लैमोसेक इंडिया के आईपीओ को निवेशकों से महज 1.77 गुना सब्सक्रिप्शन सुस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह आईपीओ निवेश के लिए 21 नवंबर को ओपन हुआ था और 26 नवंबर को बंद हुआ था। आईपीओ का साइज ₹61.20 करोड़ का था और प्राइस बैंड 200 रुपये था। रिटेल निवेशकों को कम से कम 600 शेयरों वाला एक लॉट खरीदना था, जिसकी न्यूनतम निवेश राशि 1,20,000 रुपये थी।

ये भी पढ़ें:8 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 10 हिस्सों में बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट तय
ये भी पढ़ें:₹87 पर आया था IPO, अब 1200% से अधिक चढ़ गया शेयर, लगातार दे रहा मुनाफा

कंपनी का कारोबार

बता दें कि मुंबई स्थित कंपनी फ्लश डोर, डेकोरेटिव लैमिनेट्स, ऐक्रेलिक शीट, प्रिंटिंग पेपर (बेस) और प्लाईवुड जैसे उत्पादों का कारोबार करती है। सितंबर 2023 में, इसने मुंबई में एक कार्यशाला स्थापित करके विनिर्माण गतिविधियां शुरू कीं। यह लैमोजेक ब्रांड नाम के तहत बी2बी ग्राहकों को उत्पाद बेचता है। कंपनी ने कहा था कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल लोन चुकाने, वृद्धिशील कार्यशील पूंजी, अकार्बनिक विकास और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें