8 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 10 हिस्सों में बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट का हो गया ऐलान, सालभर पहले ₹45 का था शेयर
- ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (Bharat Global Developers Ltd) के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 8:10 के रेशियो बोनस शेयर और 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है।
Bonus share: ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (Bharat Global Developers Ltd) के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 8:10 के रेशियो बोनस शेयर और 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर में बीते शुक्रवार को 5% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 1183.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। छह महीने में यह शेयर 530% तक चढ़ गया है। इस साल अब तक YTD में यह शेयर 2000% से अधिक चढ़ गया। इस दौरान यह शेयर 55 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। सालभर में कंपनी के शेयर 2400% से अधिक चढ़ गया। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 45 रुपये थी।
कंपनी ने क्या कहा?
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के उद्देश्य से यानी हर 10 शेयर पर 8 शेयर अतिरिक्त दिया जाएगा। इसके अलावा भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड मेंबर ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 को तय किया है। बता दें कि अहमदाबाद में भारत ग्लोबल डेवलपर्स की स्थापना 15 जून 1992 को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी। कंपनी कपड़ा, कृषि, भवन निर्माण सामग्री, कीमती धातुओं रत्न और भी बहुत कुछ सहित क्षेत्रों से उत्पादों की एक डिटेल चेन का पता लगाने, लाने और निर्यात करने में माहिर है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
भारत ग्लोबल डेवलपर्स फाइनेंशियल्स कंपनी ने वित्तीय बाजारों को बताया कि परिचालन से उसका रेवेन्यू Q1FY25 से Q2FY25 तक 300% बढ़कर 54.05 करोड़ रुपये से 216.35 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही-दर-तिमाही कंपनी का शुद्ध मुनाफा 298% बढ़कर 2.53 करोड़ रुपये से 10.10 करोड़ रुपये हो गया। 0.89% का पीईजी अनुपात और कंपनी की लगभग ऋण-मुक्त स्थिति से पता चलता है कि स्टॉक काफी सस्ता है। भारत ग्लोबल डेवलपमेंट के लिए 757.59 का पीई अनुपात उच्च और बल्कि अत्यधिक महंगा है। भारत ग्लोबल डेवलपमेंट का हालिया ईपीएस 1.56 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।