Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़kronox lab sciences ipo going to open 3 june price band below 150 rupees

3 जून से खुल रहा है IPO, कीमत 150 रुपये से कम, GMP देख निवेशक गदगद

  • Kronox Lab IPO Price band: क्रोनॉक्स लैब साइसेंज आईपीओ कल यानी 3 जून से खुल जाएगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 129 रुपये से 136 रुपये रहा है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

IPO News Updates: कल यानी 3 जून को क्रोनॉक्स लैब साइसेंज आईपीओ (Kronox Lab Sciences IPO) रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 130.15 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 96 लाख शेयर जारी करेगी। आइए विस्तार से जान लेते हैं इस आईपीओ के विषय में -

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों ने फिर दिया झटका, शेयर बाजार निकाले से ₹8700 करोड़

कब से कब तक खुला रहेगा आईपीओ?

क्रोनॉक्स लैब साइसेंज आईपीओ 3 जून 2024 से 5 जून तक खुला रहेगा। कंपनी की तरफ से आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 6 जून को शेयर अलॉट किए जाएंगे। वहीं, क्रोनॉक्स आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई में 10 जून को होगी।

क्या है कीमत?

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 129 रुपये से 136 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 110 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14,960 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, आईपीओ का कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों को मिलेगा। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया है।

कंपनी में आईपीओ से पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.98 प्रतिशत है। जोकि आईपीओ के बाद घटकर 74.21 प्रतिशत हो सकता है।

ये भी पढ़ें:पहले दिन 8 गुना सब्सक्रिप्शन, 2 दिन और खुला रहेगा IPO, ग्रे मार्केट में दबदबा

ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी का आईपीओ 82 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा कंपनी 218 रुपये के लेवल पर डेब्यू कर सकती है। ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों को देखें तो निवेशकों को 60 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।

यह कंपनी केमिकल का उत्पादन करती है। जोकि अन्य-अन्य इंडस्ट्रीज के लिए उपयोग में किया जाता है। कंपनी का हाई क्वालिटी केमिकल एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट्स, मेटल रिफाइनरी, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, एग्रोकेमिकल फॉरमूलेशन, बायोटेक एप्लीकेशन्स के लिए प्रयोग किया जाता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बादार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें