Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kronox Lab IPO fully subscribe withing a hour of open today 3 june check gmp

₹81 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, घंटे भर के भीतर पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी

  • Kronox Lab IPO: केमिकल कंपनी क्रोनॉक्स लैब आईपीओ को आज (सोमवार, 3 जून) खुलने के एक घंटे के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 3 June 2024 11:47 AM
share Share
पर्सनल लोन

Kronox Lab IPO: केमिकल कंपनी क्रोनॉक्स लैब आईपीओ को आज (सोमवार, 3 जून) खुलने के एक घंटे के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया। इस इश्यू को रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिला है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ को पहले ही दिन 10.69 गुना सब्सक्राइब किया गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, क्रोनॉक्स लैब आईपीओ शेयर बिक्री के लिए 66,99,000 शेयरों के मुकाबले 3,71,22,360 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब

रिटेल निवेशकों के हिस्से को 7.64 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 7.50 गुना सब्सक्राइब मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए कोटा 40% बुक किया गया है। बता दें कि इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए आज सोमवार 3 बुधवार को खुला था और 5 जून को बंद हो जाएगा। क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹10 के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर ₹129 से ₹136 की सीमा में तय किया गया है। क्रोनॉक्स लैब आईपीओ ने शुक्रवार, 31 मई को एंकर निवेशकों से ₹39.04 करोड़ जुटाए थे। आईपीओ में कोई नया निर्गम कंपोनेंट नहीं है; केवल 95.7 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है।

ये भी पढ़े:₹400 के पार पहुंचा रेलवे का यह शेयर, खरीदने की जबरदस्त लूट, एग्जिट पोल का असर
ये भी पढ़े:पावर शेयर ने मचाया गदर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, सरकार की है 51.34 हिस्सेदारी

क्या चल रहा GMP?

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का शेयर ग्रे मार्केट में ₹81 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर सर्किट और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ की अपेक्षित लिस्टिंग कीमत ₹217 है, यह आईपीओ कीमत ₹136 से 55.88% अधिक है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख