Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KRN Heat Exchanger IPO launched date 25 sept price band 220 rupees gmp 100 percent premium

25 सितंबर से खुल रहा यह IPO, अभी से 102% प्रीमियम पर पहुंच गया भाव, प्राइस बैंड ₹220

  • KRN Heat Exchanger IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अगले सप्ताह बेहद ही खास होने वाला है। अगले सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 05:15 PM
share Share

KRN Heat Exchanger IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अगले सप्ताह बेहद ही खास होने वाला है। अगले सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होंगे। इनमें एक मेन बोर्ड का जबरदस्त आईपीओ भी शामिल है। दरअसल, हम जिस आईपीओ के बारे में बता रहे हैं, ग्रे मार्केट अभी से उसके शेयर अभी से ही 100% प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं- केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड आईपीओ की। केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 24 सितंबर को बोली लगा पाएंगे। प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर का तय किया गया है।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में 223 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 443 रुपये हो सकती है। यानी की पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 102% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:एक साल में 660% उछल गया यह शेयर, अब कंपनी को मिला 127 करोड़ रुपये का काम
ये भी पढ़ें:अशनीर ग्रोवर को हर्ष गोयनका लगाई लताड़, वर्कलोड से जुड़ा है पूरा मामला

क्या है डिटेल

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का आईपीओ 342 करोड़ रुपये का है। कंपनी के इसके लिए 209-220 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का मकसद कंपनी की विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाना है। राजस्थान स्थित यह कंपनी ‘हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग’ और ‘रेफ्रिजरेशन’ (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के ‘हीट एक्सचेंजर्स’ बनाती है। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 1,55,43,000 के ताजा शेयर शामिल है। इसकी कुल कीमत 342 करोड़ रुपये बैठती है। कंपनी ने आईपीओ पूर्व नियोजन चक्र में 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की पिछले महीने घोषणा की थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें