Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO open 25 sept check gmp surges 215 rupees

25 सितंबर से खुलेगा यह IPO, अभी से ही ₹215 पर पहुंचा GMP, चेक करें डिटेल

  • KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 11:41 AM
share Share
पर्सनल लोन

KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। यह आईपीओ- केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का है। केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का आईपीओ 25 सितंबर से खुलेगा और निवेशक इस इश्यू में 27 सितंबर तक पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, एंकर निवेशक 24 सितंबर को बोली लगा पाएंगे।

क्या चल रहा GMP?

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में 215 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने अभी तक अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। आईपीओ में कंपनी द्वारा केवल 1.55 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इ श्यू शामिल है, जिसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। इसलिए, संपूर्ण इश्यू आय कंपनी को प्राप्त होगी। कंपनी 15 जुलाई तक उक्त विनिर्माण सुविधा के लिए 36.44 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।

ये भी पढ़े:ना ज्यादा ब्याज, ना कुछ गिरवी रखने की टेंशन, मोदी सरकार दे रही ₹3 लाख तक का लोन
ये भी पढ़े:111% चढ़ सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी खरीदने पर होगा तगड़ा मुनाफा

क्या है डिटेल

राजस्थान स्थित यह कंपनी ‘हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग’ और ‘रेफ्रिजरेशन’ (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के ‘हीट एक्सचेंजर्स’ बनाती है। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 1.55 करोड़ के ताजा शेयर शामिल है। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है। कंपनी ने आईपीओ पूर्व नियोजन चक्र में 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की पिछले महीने घोषणा की थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें