Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KPI Green Energy Ltd share in focus considering bonus issue

2024 में दूसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी, 1 साल में पैसा किया डबल

  • Bonus Share: केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर फोकस में है। कंपनी ने बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है। 2024 में कंपनी एक बार बोनस शेयर दिया है। वहीं, कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2024 में हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 08:07 PM
share Share

KPI Green Energy Ltd Share Price: केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड साल में दूसरी बार बोनस शेयर (Bonus Share) देने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 14 नवंबर 2024 को है। इसी मीटिंग में कंपनी बोनस शेयर का फैसला करेगी। अगर बोनस शेयर की मंजूरी दी जाती है तो कंपनी की तरफ से दूसरी बार बोनस शेयर दिया जाएगा। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 4.85 प्रतिशत की गिरावट के बाद 754 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

इसी साल एक बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

15 फरवरी 2024 को केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को 2 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। 2023 में भी कंपनी एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था।

ये भी पढ़ें:200 रुपये से कम की कीमत वाले शेयर ने किया कमाल, निवेशकों का पैसा हुआ डबल

हो चुका है शेयरों का बंटवारा

18 जुलाई को कंपनी एक्स-स्प्लिट ट्रेड की थी। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में किया गया था। जिसके बाद एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये हो गई है। बता दें, कंपनी 14 नवंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। जिसके बाद योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 20 पैसे का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9.23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 18.51 प्रतिशत घटा है। इसके बाद भी 2024 में पोजीशनल निवेशकों को 58 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक का भाव 113.82 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी का 52 वीक हाई 1116 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 329.68 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9,897.03 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें