Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़AVP Infracon turns investors fortune in just 8 months money doubled

200 रुपये से कम की कीमत वाले शेयर ने किया कमाल, महज 8 महीने में निवेशकों का पैसा हुआ डबल

Multibagger Stock: AVP Infracon ने शेयर बाजार में बीते 8 महीने के दौरान 120 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का भाव अब भी कम है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। बता दें, इस कंपनी का आईपीओ मार्च के महीने में आया था।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 11 Nov 2024 03:28 PM
share Share

AVP Infracon की लिस्टिंग शेयर बाजार में बहुत अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन इसके बाद स्टॉक रिकवरी करने में सफल रहा है। लिस्टिंग से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 120 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 174.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

AVP Infracon के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजे और तगड़ा वर्क ऑर्डर है।

इसी साल मार्च में आया था आईपीओ

AVP Infracon का आईपीओ 13 मार्च से 15 मार्च 2024 तक खुला था। एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 5.33 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 79 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी। लेकिन लिस्टिंग के बाद निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक पर बढ़ता गया। जिसकी वजह से लिस्टिंग से अबतक कंपनी के शेयरों में 120 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, आईपीओ प्राइस से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 132 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:Tata Motors के शेयरों में क्यों आई अचानक तेजी? इस वजह से दांव लगा रहे हैं निवेशक

कंपनी की आर्थिक स्थिति कितनी मजबूत?

AVP Infracon की वित्तीय स्थिति और मजबूत हुई है। पहली छमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 109.22 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 63.05 प्रतिशत बढ़ गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 66.98 प्रतिशत रहा था। कंपनी के प्रॉफिट में पहली छमाही में इजाफा देखने को मिला है। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहला छमाही में कंपनी का प्रॉफिट 12.76 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 75 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी छमाही में कंपनी का प्रॉफिट 7.27 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी को एनएचएआई से दो कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जिसकी कीमत 41.25 करोड़ रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें