Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KP Green Engineering IPO grand listing today stock hit upper circuit on first day

IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही 45% का फायदा

  • KP Green Engineering IPO Listing: केपी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड आईपीओ ने शेयर बाजार में शानदार डेब्यू किया है। कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद 5 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लग गया। जिसके बीएसई एसएमई में कंपनी के स्टॉक का भाव 210 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, हिन्दुस्तान लाइवFri, 22 March 2024 05:22 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market News: शेयर बाजार में केपी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड आईपीओ (KP Green Engineering IPO) की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी स्टॉक मार्केट में 38.88 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 200 रुपये पर लिस्ट हुई है। कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लग गया था। जिसके बाद स्टॉक का भाव 210 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 45.83 प्रतिशत का फायदा हो चुका है।

ये भी पढ़े:5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर, रिकॉर्ड डेट आज, 1 साल में पैसा डबल

कब ओपन था आईपीओ?

केपी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईफीओ 15 मार्च को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास इस आईपीओ को 19 मार्च तक सब्सक्राइब करने का मौका था। इस दौरान आईपीओ को 36 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। आखिरी दिन सबसे अधिक 29.50 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।

क्या था प्राइस बैंड?

केपी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 137 रुपये से 144 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,44,000 रुपये का दांव लगा पड़ रहा था।

ये भी पढ़े:डिविडेंड के ऐलान के बाद दहाड़ रहा है डिफेंस स्टॉक, आज शेयरों में उछाल

कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 13 मार्च को खुला था। तब कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स के जरिए 54 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 189.50 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 131.60 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख