डिविडेंड के ऐलान के बाद दहाड़ रहा है डिफेंस स्टॉक, आज शेयरों में उछाल, तगड़ा फायदा
- Bharat Dynamics Ltd: शेयर बाजार में पिछले 3 साल से दमदार रिटर्न देने वाली कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल डिविडेंड के ऐलान के बाद देखने को मिला है।
Dividend stock: कल यानी 21 मार्च को डिफेंस सेक्टर (Defence Stock) की कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इन दोनों ऐलान के बाद आज कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान ही उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3.51 प्रतिशत की तेजी के बाद बीएसई में 1720 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।
एक शेयर पर कितने रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी?
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 8.85 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 2 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। कंपनी ने कहा है कि 18 अप्रैल से पहले डिविडेंड का भुगतान योग्य निवेशकों के डीमैट खाते में कर दिया जाएगा।
टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर
इसके अलावा मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली इस डिफेंस सेक्टर की कंपनी के शेयरों का भी बंटवारा किया जाएगा। कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। कंपनी ने कहा है कि रिकॉर्ड डेट का ऐलान जल्द किया जाएगा। एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार स्टॉक स्प्लिट की प्रक्रिया को 2 से 3 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
शेयर बाजार में कंपनी प्रदर्शन शानदार
डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों का भाव पिछले 2 साल के दौरान 190 प्रतिशत और 3 साल में 380 प्रतिशत बढ़ चुका है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 86.90 प्रतिशत का लाभ मिला है। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 65.30 प्रतिशत बढ़ चुका है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां कंपनी से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। निवेश करने से पहले अपनी सूझ-बूझ का परिचय दें। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।