Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kothari Products announced 1 bonus share company Stock rallied 7 Percent

1 पर 1 बोनस शेयर का ऐलान, निवेशकों को तीसरी बार तोहफा, रॉकेट बने कंपनी के शेयर

  • कोठारी प्रॉडक्ट्स के बोर्ड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर अनाउंस किया है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर अपने निवेशकों को 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

कोठारी प्रॉडक्ट्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कोठारी प्रॉडक्ट्स के शेयर सोमवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 209.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े ऐलान के बाद आया है। कोठारी प्रॉडक्ट्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर अनाउंस किया है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर अपने निवेशकों को 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

तीसरी बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है कंपनी
कोठारी प्रॉडक्ट्स (Kothari Products) पिछले 10 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को तीसरी बार बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। इस बार कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। इससे पहले, कंपनी ने जनवरी 2016 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कोठारी प्रॉडक्ट्स ने मार्च 2014 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए।

ये भी पढ़ें:1450 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, इश्यू प्राइस से 300% से ज्यादा उछला शेयर भाव

5 साल में कंपनी के शेयरों में 225% से ज्यादा का उछाल
कोठारी प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (Kothari Products) के शेयरों में पिछले 5 साल में 225 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2020 को 62.40 रुपये पर थे। कोठारी प्रॉडक्ट्स के शेयर 30 दिसंबर 2024 को 209.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कोठारी प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में 60 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 126.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2024 को 209.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। कोठारी प्रॉडक्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 227.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 111.15 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें