Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBI chief shaktikanta das term likely to be extended further says sources

शक्तिकांत दास पर सरकार का भरोसा बरकरार, लगातार दूसरी बार बन सकते हैं RBI गवर्नर!

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल दूसरी बार फिर से बढ़ सकता है। सरकार केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ा सकती है।

Varsha Pathak रॉयटर्सMon, 18 Nov 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का कार्यकाल दूसरी बार फिर से बढ़ सकता है। सरकार केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ा सकती है। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। अगर ऐसा होता है तो शक्तिकांत दास रहने वाले 1960 के दशक के बाद से सबसे लंबे समय तक इस पद पर RBI गवर्नर बन जाएंगे। बता दें कि दिसंबर 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किए जाने से पहले दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासन में सबसे भरोसेमंद ब्यूरोक्रेट्स में से एक थे।

क्या है डिटेल

इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सरकारी सूत्रों ने कहा कि इस पद पर फिलहाल किसी अन्य उम्मीदवार को लेकर विचार नहीं किया जा रहा है और न ही किसी चयन समिति का गठन किया गया है। ऐसे में दास का कार्यकाल कम से कम एक और साल के लिए बढ़ाए जाने की संभावना है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य चुनावों में मतदान पूरा होने के बाद इसकी घोषणा की जानी है। सूत्रों के मुताबिक, इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री द्वारा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव, कल फोकस में रहेंगे शेयर
ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹2791 करोड़ का ऑर्डर, ₹231 पर आया शेयर

टॉप केंद्रीय बैंकर का अवॉर्ड मिला

बता दें कि हाल ही में अमेरिकी मैगजीन ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबली लेवल पर लगातार दूसरी बार टॉप केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में टॉप पर रखा गया है, जिन्हें ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है। ‘ग्लोबल फाइनेंस’ मैगजीन के मुताबिक, कि मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए श्रेणी ‘ए’ से ‘एफ’ के पैमाने पर रेटिंग दी गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें