Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़force motors share jumps after strong result came out

BMW, मर्सिडीज का इंजन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तेजी, 2024 में मिला 100% से अधिक का रिटर्न

  • BMW, मर्सिडीज के लिए इंजन बनाने वाली कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयरों में बीते कुछ दिनों के दौरान तेजी देखने को मिली है। 30 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 03:39 PM
share Share

Force Motors Share Price: फोर्स मोटर्स के शेयरों की कीमतों में बीते एक हफ्ते के दौरान 27 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। बता दें, फोर्स मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में 30 अक्टूबर को अपर सर्किट लगा था।

कंपनी के नेट प्रॉफिट में तेज इजाफा

जुलाई से सितंबर के दौरान फोर्स मोटर्स 1941.30 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 7.8 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी तेजी देखने को मिली है। दूसरी तिमाही के दौरान फोर्स मोटर्स का नेट प्रॉफिट 134 करोड़ रुपये का हुआ। जोकि सालाना आधार पर 43 प्रतिशत अधिक है। बता दें, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को नेट प्रॉफिट 1949.90 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों का हुआ भारतीय शेयर बाजार से मोहभंग?

2024 में पैसा किया डबल

शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में बाजार बंद होने के समय पर 7912.40 रुपये के स्तर पर था। 2024 में फोर्स मोटर्स के शेयरों की कीमतों में 114 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में महज 10.31 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

बीते 2 साल में जहां फोर्स मोटर्स ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 474 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। तो बीएसई सेंसेक्स में 30.44 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, बीएसई में फोर्स मोटर्स का 52 वीक हाई 10,272.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3333 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,312.15 करोड़ रुपये का है।

फोर्स मोटर्स, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बे्न्ज का इंजन बनाती है। कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी। फोर्स मोटर्स वैन्स, स्कूल बस और एमबुलेंस बनाती है। कंपनी ने Roll-Royce के साथ समझौता किया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें