विजय केडिया के पास हैं 23 लाख शेयर, टाटा की है कंपनी, लगातार खरीदने की लूट
- Tejas Networks Ltd Share: टाटा समूह की कंपनी तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को 5% से अधिक यानी 38.1 रुपये की तेजी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 787 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

Tejas Networks Ltd Share: टाटा समूह की कंपनी तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को 5% से अधिक यानी 38.1 रुपये की तेजी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 787 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि दिग्गज निवेशक विजय केडिया को इस शेयर से लगातार मुनाफा हो रहा है। विजय केडिया के पास कंपनी में 23,00,000 शेयर या 1.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गुरुवार के कारोबारी सत्रों में शेयर में 38.1 रुपये की तेजी आई, इसलिए उनके पोर्टफोलियो में 87,630,000 रुपये (38.1 रुपये प्रति शेयर x 23,00,000 शेयर) की बढ़ोतरी हुई।
शेयरों में तेजी की वजह
बता दें कि 12 मार्च 2025 तक कंपनी को दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई (उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रोत्साहन के लिए संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग - नई दिल्ली से 123.45 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई। बता दें कि तब से ही इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बता दें कि तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 2300% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 32 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
दिसंबर तिमाही में तेजस नेटवर्क्स को 165.67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 44.87 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से उलट है। बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क परिनियोजन के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से एक प्रमुख ऑर्डर सहित बड़ी परियोजना निष्पादन द्वारा संचालित राजस्व साल-दर-साल 345.98 प्रतिशत बढ़कर 2,497.30 करोड़ रुपये हो गया।