Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़kec International ltd received 1079 crore rupees work stock jumps 9 percent

कंपनी को मिला 1079 करोड़ रुपये का काम, शेयरों की मची लूट, 9% उछला भाव

  • KEC International Ltd Share: केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को 1079 करोड़ रुपये का काम मिला है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 26 Aug 2024 01:16 PM
share Share
Follow Us on

KEC International Ltd Share Price: केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में सोमवार की सुबह 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 1079 करोड़ रुपये का मिला नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी यह ऑर्डर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन एंड केबल बिजनेस में मिला है।

कंपनी ने शेयर बीएसई में आज करीब 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 889.65 रुपये के लेवल खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 916.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, दोपहर में कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली है।

 

ये भी पढ़ें:Tata Sons के IPO पर लगा ब्रेक! चुकाया गया 20000 करोड़ रुपये का कर्ज

किस-किस देश में मिला काम?

आरपीजी ग्रुप कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड ने बताया है कि उन्हें भारत, मिडिल ईस्ट और अमेरिका में काम मिला है। भारत में कंपनी को एक प्राइवेट डेवलपर्स से काम मिला है। वहीं, सऊदी अरब और ओमान में कंपनी को 230/132 kv ट्रांसमिशन लाइन का ऑर्डर मिला है। यूएई में कंपनी को मौजूदा 400 किलोवाट के ट्रांसमिशन लाइल को अपग्रेड करने का काम मिला है। वहीं, अमेरिका में कंपनी टॉवर्स, हार्डवेयर और पोल्स सप्लाई करेगी।

शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन?

पिछले एक साल के दौरान केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 32 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 10 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, आज की तेजी के बाद भी कंपनी के शेयर 2.3 प्रतिशत टूट गया है।

कंपनी का 52 वीक हाई 968.20 रुपये और 52 वीक लो लेवल 551 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 22,263.85 करोड़ रुपये का है। इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 10.16 प्रतिशत है। जोकि एफआईआई की हिस्सेदारी से भी कम है। एफआईआई की कुल हिस्सेदारी 12.66 प्रतिशत है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें