Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़experts are advising to buy 10 shares including these 5 breakout stocks

इन 5 ब्रेकआउट स्टॉक्स समेत 10 शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे एक्सपर्ट्स

  • Stocks to buy today 8 Januray: इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्प लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड, स्काई गोल्ड लिमिटेड, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, भारत डायनेमिक्स, इंडसइंड बैंक, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और एसबीआई कार्ड्स।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on

Stocks to buy today 8 Januray: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। इसके अलावा आज खरीदने के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में सुमित बगड़िया ने इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्प लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड, स्काई गोल्ड लिमिटेड, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड खरीदने की सलाह दी है। वहीं, आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने बुधवार के लिए तीन स्टॉक सुझाए हैं। इनमें मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड और एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन भाविश अग्रवाल के इस काम से नाराज सेबी ने दी चेतावनी

सुमित बगड़िया के 5 ब्रेकआउट स्टॉक्स

इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्प लिमिटेड: इसे 565.8 रुपये में खरीदें; लक्ष्य 605 रुपये पर लगाएं और 545 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड: वीएमएम को 113.85 रुपये में खरीदें; 120 रुपये का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 109 रुपये पर लगाना न भूलें।

स्काई गोल्ड लिमिटेड: इसे 389.65 रुपये में खरीदें; 420 रुपये का टार्गेट रखें और 380 रुपये पर स्टॉप लॉस करें।

मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड: मिंडाकॉर्प को आज 530.5 रुपये में खरीदें; 570 रुपये का लक्ष्य रखें और 510 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं।

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड : केफिनटेक को 1,475.25 रुपये में खरीदें; 1,590 रुपये पर टार्गेट फिक्स करें औरर स्टॉप लॉस 1,425 रुपये पर लगाना न भूलें।

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन खरीदारी की मार से क्या भारत में खत्म हो रही हैं किराना दुकानें

सुमित बगड़िया के अन्य शेयर

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड: इसे 1,204.95 पर खरीदें; 1,289 रुपये का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस 1,162 रुपये प लगाना न भूलें।

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड: बीडीएल को 1,184.75 रुपये में खरीदें, 1,268 रुपये का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 1,143 रुपये पर लगाकर चलें।

गणेश डोंगरे के स्टॉक

इंडसइंड बैंक लिमिटेड: इंडसइंड बैंक के शेयर 985 रुपये में खरीदें, टार्गेट प्राइस 1,010 रुपये का रखें और 970 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE): गार्डन रीच को 1,575 रुपये में खरीदें, 1,620 रुपये का लक्ष्य रखें और 1,540 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं।

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards): एसबीआई कार्ड्स को 732 रुपये में खरीदें; 750 रुपये का लक्ष्य का टार्गेट रखें और 720 पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें