Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KCC limit increased upto 5 lakh rupee FM nirmala Sitharaman announced in budget

5 लाख रुपये हुई KCC लिमिट, नरेंद्र मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, बजट में ऐलान

  • kcc limit increased: किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 5 रुपये किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (budget 2025) में इसका ऐलान किया है। बता दें, पहले केसीसी लिमिट 3 लाख रुपये थी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
5 लाख रुपये हुई KCC लिमिट, नरेंद्र मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, बजट में ऐलान

kcc limit increased: किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Kisan Credit Card) को 5 लाख रुपये तक भारत सरकार से बढ़ाने का फैसला किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2025) में इसका ऐलान किया। पहले किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये थी। बता दें, इस बात की चर्चा जोरों पर थी इस बार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में इजाफा होगा।

ये भी पढ़ें:इनकम टैक्स पर मिल सकता है बड़ा तोहफा, टैक्सपेयर्स की पूरी हो सकती है मुराद

7.7 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

मौजूदा समय में 7.7 करोड़ किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है। सरकार की तरफ से खेती करने वाले, मछुवारों और दूध का कारोबार करने वाले किसानों को इस क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलता है। सरकार ने अब इसकी लिमिट 5 लाख रुपये कर दी है। पहले यह लिमिट 3 लाख रुपये थी। यानी अब सस्ते दर पर किसानों को अधिक उधार मिल सकेगा।

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड

सरकार की तरफ से किसानों को शॉर्ट टर्म एग्री लोन दिया जाता है। इसके तहत किसानों को 9 प्रतिशत पर कर्ज मिलता है। सरकार की तरफ से किसानों को 2 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। समय से कर्ज चुकाने पर 3 प्रतिशत ब्याज की और कटौती होती है। यही वजह है किसानों को 4 प्रतिशत की दर से किसान क्रेडिट कार्ड पर पैसा मिल जाता है। बता दें, इस स्कीम की शुरुआत 1998 में की गई थी।

ये भी पढ़ें:मोदी के बयान से मिडिल क्लास के सपनों को लगे पंख, इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को देगा मजबूती

सरकार का यह फैसला जहां एक तरफ किसानों को फायदा पहुंचाएगा। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी और मजूबत होगी। इससे खर्च बढ़ने से खपत में इजाफा होगा। बता दें, भारत की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा आधार एग्रीकल्चर है। यही वजह है कि लम्बे समय से केसीसी लिमिट को बढ़ाने की मांग किसानों की तरफ से की जा रही थी। बता दें, सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि के तहत 2-2 हजार रुपये की किस्त भी साल भर में 3 बार दी जाती है।

Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें