Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kalyan Jewellers India Ltd share falls today again investors losses money

लगातार लुढ़क रहा है यह शेयर, 10 में से 9 दिन गिरा, आज फिर हुआ बुरा हाल

  • बीएसई में आज स्टॉक गिरावट के साथ 538.70 रुपये के लेवल पर खुला था। वहीं, दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 503.25 रुपये के लेवल तक लुढ़क गया था। 2 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 82000 करोड़ रुपये था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on

Kalyan Jewellers India Ltd: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज फिर से 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 5 में से 4 कारोबारी दिन में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर नीचे लुढ़क गया है। वहीं, इससे पहले के 5 कारोबारी दिन के दौरान कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी।

बीएसई में आज स्टॉक गिरावट के साथ 538.70 रुपये के लेवल पर खुला था। वहीं, दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 503.25 रुपये के लेवल तक लुढ़क गया था। 2 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 82000 करोड़ रुपये था। जोकि आज 50,000 करोड़ रुपये तक आ गया है।

ये भी पढ़ें:16 महीने में 4400% चढ़ा शेयर, आज कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट

10 में से 9 बार स्टॉक गिरा

शुक्रवार की गिरावट को अगर जोड़ लें तो यह शेयर एक हफ्ते में 18 प्रतिशत गिरा है। वहीं, इससे पहले के हफ्ते में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 19 प्रतिशत की गिरा था। बता दें, 10 में से 9 कारोबारी दिन के दौरान कंपनी का शेयर गिरा है।

क्या है टारगेट प्राइस

इस गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी और सिटी कंपनी के शेयरों को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस 810 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 794.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 322.05 रुपये है।

ये भी पढ़ें:90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ IPO, कुछ ही देर के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट

कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में बीते एक साल के दौरान 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है। वहीं, 2 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें