Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dmart share falls nearly 6 percent after company announced q3 Result target price revised

Q3 नतीजों के बाद करीब 6% लुढ़का डीमार्ट का शेयर, 2-2 एक्सपर्ट्स ने घटाया टारगेट प्राइस

  • एवन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के शेयरों में के शेयरों में सोमवार की सुबह करीब 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद दर्ज की गई है। बता दें, 2-2 ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के टारगेट प्राइस को भी कम कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on

Dmart Target Price: चर्चित कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के शेयरों में सोमवार की सुबह करीब 6 प्रतिशत लुढ़क गया था। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह तिमाही नतीजे रहे हैं। कंपनी उम्मीदों के हिसाब से तिमाही दिसंबर तिमाही में प्रदर्शन नहीं कर पाई है। बता दें, सोमवार की सुबह कंपनी के शेयर बीएसई में 3520 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 5.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3640.35 रुपये के लेवल तक लुढ़क गया। डीमार्ट के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 3400 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें:बाजार में मचे हाहाकार के बीच IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 25% का फायदा

कितना रहा प्रॉफिट

दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 724 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 690 करोड़ रुपये रहा था। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन 4.5 प्रतिशत दिसंबर क्वार्टर में रहा है। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 5.1 प्रतिशत रहा था। बता दें, डीमार्ट का रेवन्यू इस बार दिसंबर तिमाही में 15973 करोड़ रुपये रहा था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 13,572 करोड़ रुपये रहा था।

डीमार्ट का EBITDA दिसंबर क्वार्टर में 1217 करोड़ रुपये रहा है। इसके वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 1120 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:आज से खुल रहा है लक्ष्मी डेंटल आईपीओ, ग्रे मार्केट में 160 रुपये भाव

ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट प्राइस घटाया

दिसंबर तिमाही के प्रदर्शन के आधार पर अब कई ब्रोकरेज ने डिमार्ट के टारगेट प्राइस में संशोधन किया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस नुवामा 4212 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इससे पहले ब्रोकरेज हाउस ने 5040 रुपये टारगेट प्राइस डीमार्ट के शेयरों के लिए दिया था। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने होल्ड रेटिंग दी ही।

मोतीलाल ओसवाल ने 4750 रुपये से टारगेट प्राइस घटाकर 4450 रुपये सेट किया है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस ने ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें