Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jio Financial to acquire Jio Payments Bank shares from SBI

Jio पेमेंट्स बैंक में SBI का हिस्सा खरीदेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, SBI से जियो पेमेंट्स बैंक के 7.9 करोड़ शेयर खरीदेगी। इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 104.5 करोड़ रुपये होगी। इस डील के बाद जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई बन जाएगी।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
Jio पेमेंट्स बैंक में SBI का हिस्सा खरीदेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 104.5 करोड़ रुपये में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से जियो पेमेंट्स बैंक के 7.9 करोड़ शेयर खरीदेगी। इस ट्रांजैक्शन के बाद जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई बन जाएगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर मंगलवार को BSE में 2 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 206.35 रुपये पर बंद हुए हैं। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 394.70 रुपये है।

जियो पेमेंट्स बैंक में अभी जियो फाइनेंशियल की 82.17% हिस्सेदारी
मौजूदा समय में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की जियो पेमेंट्स बैंक में 82.17 पर्सेंट हिस्सेदारी है। जियो पेमेंट्स बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज बैक्ड जियो फाइनेंशियल और SBI के बीच का संयुक्त उपक्रम है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से शेयर खरीदने के बाद जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की 100 पर्सेंट सब्सिडियरी बन जाएगा। इस डील को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह ट्रांजैक्शन एक रिलेटेड पार्टी डील नहीं है और ना तो प्रमोटर्स या ग्रुप इंटिटीज का एक्विजिशन में कोई फाइनेंशियल इंटरेस्ट है।

ये भी पढ़ें:झुनझुनवाला फैमिली का इस शेयर पर बड़ा दांव, कमजोर बाजार में भी बना रॉकेट

6 महीने में 40% से ज्यादा लुढ़क गए हैं जियो फाइनेंशियल के शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयर पिछले 6 महीने में 40 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2024 को 347.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 206.35 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 32 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 304.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 206.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 36 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 198.60 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें