इस एनर्जी शेयर को खरीदने टूट पड़े निवेशक, ₹144 पर आया भाव, ₹32 पर आया था IPO
- stock Jump: शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बॉरोइंग लिमिट में ₹5,000 करोड़ की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। बता दें कि कंपनी का आईपीओ साल 2023 में ₹32 के भाव पर आया था।

IREDA Stock: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी इरेडा (IREDA) के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4.60% चढ़कर 144.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बॉरोइंग लिमिट में ₹5,000 करोड़ की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। बता दें कि कंपनी का आईपीओ साल 2023 में ₹32 के भाव पर आया था।
क्या है डिटेल
आधिकारिक बयान के अनुसार, अधिक फंड विभिन्न साधनों के माध्यम से जुटाई जाएगी, जिसमें टैक्स योग्य बांड, अधीनस्थ टियर-II बांड, सतत ऋण साधन (पीडीआई), बैंकों और वित्तीय संस्थानों से टर्म लोन, इंटरनेशनल एजेंसीज (बहुपक्षीय और द्विपक्षीय) से क्रेडिट लाइनें, एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग (ईसीबी), शार्ट टर्म लोन और बैंकों से कार्यशील पूंजी मांग ऋण (डब्ल्यूसीडीएल) शामिल हैं।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹425.38 करोड़ की वृद्धि दर्ज की, साथ ही परिचालन से राजस्व में 36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹1,698.99 करोड़ की वृद्धि दर्ज की। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान, कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) साल-दर-साल 39 प्रतिशत बढ़कर ₹622.3 करोड़ तक पहुंच गई।
कंपनी की योजना
इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा कि भारत के रिन्यूएबल एनर्जी विस्तार के लिए 2030 तक 40-46 लाख करोड़ रुपये निवेश की आवश्यकता होगी और इसके लिए अनुकूल नीतियों की जरूरत होगी।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।