₹1650 के पार जाएगा यह शेयर, लिस्टिंग के बाद से 1300% चढ़ गया भाव
- Jeena Sikho Lifecare share price: जीना सिखो लाइफकेयर के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग के दिन 1,175 रुपये पर बंद हुए थे।
Jeena Sikho Lifecare share price: जीना सिखो लाइफकेयर के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग के दिन 1,175 रुपये पर बंद हुए थे। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में आने वाले दिनों में तेजी देखी जा सकती है। घरेलू ब्रोकरेज नुवामा प्रोफेशनल क्लाइंट्स ग्रुप ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दिया है और इस शेयर पर ₹1,650 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें 47% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और लंबी अवधि के नजरिए से स्टॉक खरीदा जा सकता है।
लिस्टिंग से दे रहा मुनाफा
आपको बता दें जीना सिखो लाइफकेयर पिछले एक साल से तगड़ा मुनाफा दे रहा है। जीना सिखो लाइफकेयर के शेयर की कीमत 2024 में अब तक लगभग 88% बढ़ गई है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, 19 अप्रैल, 2022 को लिस्ट होने के बाद से स्टॉक में 1,315.52% और पिछले एक साल में 539.22% की तेजी आई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,226.80 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 175 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,921.07 करोड़ रुपये है।
क्या है डिटेल
भारत के टॉप आयुर्वेदिक हेल्थकेयर संगठनों में से एक जीना सिखो लाइफकेयर की स्थापना 2017 में मनीष ग्रोवर द्वारा की गई थी। इसे आचार्य मनीषजी के नाम से भी जाना जाता है। 2009 से, मनीष ने आयुर्वेद से संबंधित वस्तुओं और सेवाओं को बढ़ावा दिया है। जीना सिखो लाइफकेयर आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) द्वारा प्रस्तुत स्वस्थ विकास के अवसरों का लाभ उठाने के लिए आदर्श स्थिति में है।
फ्यूचर की योजना
रिसर्च के अनुसार, अधिकांश अस्पतालों को विस्तारित अवधि के लिए लीज पर दिया जाता है। वित्त वर्ष 24-26ई में ₹293 करोड़ का मुफ्त नकदी प्रवाह (एफसीएफ) उत्पन्न करने का अनुमान है और यह कर्ज फ्री है। परिणामस्वरूप यह स्वस्थ रिटर्न अनुपात बनाए रख सकता है। यह अनुमान लगाया गया है कि नियोजित पूंजी पर एक्स-कैश रिटर्न (RoCE) FY23 में 66% से बढ़कर FY24E, FY25E और FY26E में 82%, 95% और 104% हो जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।