₹2 के शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹9 करोड़, एक्सपर्ट बोले- अब ₹2000 के पार भाव, 1390 इलेक्ट्रिक बसों का है ऑर्डर
- JBM Auto Limited Share: जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयर इस साल 2024 में अब तक 17 फीसदी चढ़ चुके हैं। कंपनी का स्टॉक आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 2.17 फीसदी बढ़कर 1,897.55 रुपये पर पहुंच गया था।
JBM Auto Limited Share: जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयर इस साल 2024 में अब तक 17 फीसदी चढ़ चुके हैं। कंपनी का स्टॉक आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 2.17 फीसदी बढ़कर 1,897.55 रुपये पर पहुंच गया था। इस पिछले एक साल में यह शेयर लगभग 206 फीसदी चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 1,664.82% चढ़ा है। लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है। 27 मार्च 2009 में इस शेयर की कीमत 2 रुपये थी। इस हिसाब से यह शेयर अब तक 95000% तक का रिटर्न दिया है। यानी इस दौरान इसने 1 लाख के निवेश को बढ़ाकर 9 करोड़ से अधिक कर दिया है।
1,390 इलेक्ट्रिक बसों का है ऑर्डर
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया है कि उसकी सहायक कंपनी जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने पीएम-ईबस सेवा योजना के तहत 1,390 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कीमत लगभग 7,500 करोड़ रुपये है।
क्या है ब्रोकरेज की राय?
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में तेजी आ सकती है। रेलिगेयर ब्रोकिंग ने कहा कि इसे आप 2,050 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्टॉप लॉस 1,850 रुपये पर रखें। एक अन्य ब्रोकरेज ने कहा कि बहुत जल्द यह शेयर 2,050 रुपये तक पहुंच सकता है। बता दें कि जेबीएम ऑटो जेबीएम ग्रुप का एक हिस्सा है। समूह का 10 देशों में 25 से अधिक स्थानों पर परिचालन है। यह प्रमुख ऑटो सिस्टम, इलेक्ट्रिक वाहन और बसों के दुनिया के अग्रणी निर्माताओं में से एक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।