Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jaiprakash Power Ventures share rallied over 2400 percent after dropping 99 Percent

99% से ज्यादा लुढ़क गया था यह शेयर, अब 2400% से ज्यादा की तूफानी तेजी

  • जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों में 60 पैसे के लेवल से 2400% से अधिक का उछाल आया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जेपी ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा 26.7% घटकर 126.68 करोड़ रुपये रहा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
99% से ज्यादा लुढ़क गया था यह शेयर, अब 2400% से ज्यादा की तूफानी तेजी

जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 15.04 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर 99 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। हालांकि, इतनी तगड़ी गिरावट के बाद हाल के सालों में कंपनी के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है और जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर 2400 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।

99% से ज्यादा टूटकर 60 पैसे पर पहुंच गए थे शेयर
जयप्रकाश पावर वेंचर्स (Jaiprakash Power Ventures) के शेयर 4 जनवरी 2008 को 137 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर लुढ़ककर 27 मार्च 2020 को 60 पैसे पर पहुंच गए थे। इस लेवल तक पहुंचने के बाद हाल के सालों में जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2025 को 15.04 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 60 पैसे के लेवल से कंपनी के शेयरों में 2400 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 450 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले 2 साल में जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों में 120 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 23.99 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 14.35 रुपये है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, Ex डेट आज, आपका है दांव?

दिसंबर तिमाही में घटा है कंपनी का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जयप्रकाश पावर वेंचर्स (Jaiprakash Power Ventures) का मुनाफा 26.7 पर्सेंट घटकर 126.68 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जेपी ग्रुप की इस कंपनी का प्रॉफिट 172.85 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 1256.63 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की टोटल इनकम 2213.68 करोड़ रुपये थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें