Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RedTape Limited will give 3 bonus share on every one share record date today

1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, Ex डेट आज, आपका है दांव?

  • Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को आज रेडटेप लिमिटेड (RedTape Limited) पर नजर रखनी चाहिए। कंपनी आज यानी सोमवार को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, Ex डेट आज, आपका है दांव?

Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को आज रेडटेप लिमिटेड (RedTape Limited) पर नजर रखनी चाहिए। कंपनी आज यानी सोमवार को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही है। निवेशकों को एक शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जाना है।

क्या होता है रिकॉर्ड डेट?

रेडटेप लिमिटेड ने 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया था कि योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 3 शेयर का फायदा फायदा होगा। बोनस इश्यू के लिए रेडटेप लिमिटेड ने 3 फरवरी यानी आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। बता दें, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जब कंपनी अपने रिकॉर्ड बुक को खंगालती है। जिन निवेशकों को नाम रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:3 कंपनियां दे रही हैं बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, लिस्ट में पेनी स्टॉक भी

क्या आज शेयर खरीदने पर होगा फायदा?

नहीं, अगर आज आप रेडटेप के शेयर खरीदते हैं तो बोनस शेयर का कोई लाभ नहीं मिलेगा। बोनस शेयर का लाभ तब मिलता है जब रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयर खरीदा जाए।

शेयर बाजार में प्रदर्शन पर रहेगी नजर

शनिवार यानी बजट के दिन कंपनी के शेयरों का भाव करीब 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 728.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। शनिवार के प्रदर्शन के हिसाब से बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 24 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने में रेडटेप लिमिटेड ने पोजीशनल निवेशकों को 1.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 1 साल में इस स्टॉक का भाव 11.61 प्रतिशत बढ़ा है।

रेडटेप लिमिटेड का 52 वीक हाई 981.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 537.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें