बिक रही ₹3 के शेयर वाली दिग्गज कंपनी, खरीदने की रेस में अडानी समेत कई बड़े कारोबारी
- अडानी समूह, जेएसडब्ल्यू समूह, वेलस्पन, वेदांता समूह, साथ ही ओबेरॉय रियल्टी और डालमिया भारत सहित 25 से अधिक प्रमुख संस्थाएं दिवालियेपन और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत संकट में फंसी इस कंपनी को टेकओवर करने में इंटरेस्टेड हैं और इसके लिए रुचि पत्र (ईओआई) प्रस्तुत करने की संभावना है।

Jaiprakash Associates Share: जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के शेयर इन दिनों चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक टूट गए और 3.66 रुपये पर आ गए थे। हालांकि, इससे पहले इसमें लगातार तेजी देखी जा रही थी। अब दिवालियापन प्रोसेस से गुजर रही कंपनी को लेकर एक नई खबर सामने आई है। भारत के सबसे हाई-प्रोफाइल कॉर्पोरेट दिवालियेपन मामलों में से एक में बोली लगाने को देशभर के दिग्गज समूह दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
क्या है डिटेल
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुछ सबसे बड़े समूह जैसे अडानी समूह, जेएसडब्ल्यू समूह, वेलस्पन, वेदांता समूह, साथ ही ओबेरॉय रियल्टी और डालमिया भारत सहित 25 से अधिक प्रमुख संस्थाएं दिवालियेपन और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत संकट में फंसी इस कंपनी को टेकओवर करने में इंटरेस्टेड लग रहे हैं और इसके लिए रुचि पत्र (ईओआई) प्रस्तुत करने की संभावना है। आज (25 मार्च) बाद में ईओआई जमा करने की समयसीमा समाप्त होने वाली है, बैंकिंग अधिकारियों के मुताबिक, अनुमान लगाया कि कुछ और दावेदार आगे आएंगे।
कंपनी का कारोबार
बता दें कि जेपी समूह की एक प्रमुख इकाई जयप्रकाश एसोसिएट्स के कारोबार रियल एस्टेट, सीमेंट निर्माण, हॉस्पिटैलिटी और इंजीनियरिंग एवं निर्माण में फैले हुए हैं। हालांकि, वित्तीय संकट ने समूह को परेशान कर रखा है। लेनदारों ने IBC के तहत कुल ₹57,185 करोड़ का दावा किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में, रियल एस्टेट ने JAL के टर्नओवर में 14% का योगदान दिया और इसमें ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन्स, नोएडा में जेपी ग्रीन्स विशटाउन और आगामी जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रणनीतिक रूप से स्थित जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी जैसे महत्वपूर्ण विकास शामिल हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।