₹11 के शेयर पर निवेशकों की पैनी नजर, कंपनी ने किया है कारोबार का विस्तार, आपका है दांव?
- पेनी स्टॉक वक्रांगी लिमिटेड के शेयर आज 2% तक चढ़कर 11.69 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। पेनी स्टॉक वक्रांगी लिमिटेड ने आगामी वित्तीय वर्ष में अपने एटीएम नेटवर्क का विस्तार करने की योजना की घोषणा की।

Penny stock: पेनी स्टॉक वक्रांगी लिमिटेड के शेयर (Vakrangee Limited) आज 2% तक चढ़कर 11.69 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। पेनी स्टॉक वक्रांगी लिमिटेड ने आगामी वित्तीय वर्ष में अपने एटीएम नेटवर्क का विस्तार करने की योजना की घोषणा की। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2025-26 में 3,000 नई एटीएम मशीनें लगाकर अपने एटीएम नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है। इस विस्तार के हिस्से के रूप में, कंपनी यूपीआई-आधारित एटीएम मशीनें स्थापित करेगी, जिससे सरल और पूरी तरह से कार्डलेस नकद निकासी संभव होगी।
क्या है डिटेल
वक्रांगी ने कहा कि उसे नए एटीएम स्थापित करने के लिए पहले ही 465 से अधिक नए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो मजबूत मांग का संकेत है। वर्तमान में इसके पास 6,050 व्हाइट लेबल एटीएम हैं। (28 फरवरी, 2025 तक), इनमें से 76% आउटलेट टियर 4 और 6 स्थानों पर हैं। कंपनी मुख्य रूप से अनसर्व्ड ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी बाजारों में वास्तविक समय बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, एटीएम, बीमा, ई-गवर्नेंस, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करने में सक्रिय है।
शेयरों के हाल
पेनी स्टॉक ₹11.66 पर खुला था। यह इसके पिछले बंद भाव ₹11.52 से अधिक है। कारोबार के दौरान इसने ₹11.96 का हाई और ₹10.95 का निचला स्तर छुआ था। यह इसका 5% कम प्राइस बैंड और 52-सप्ताह का नया निचला स्तर भी था। अंत में यह शेयर बीएसई पर 4.86% की गिरावट के साथ ₹10.96 पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में कंपनी का मार्केट कैप ₹1,187 करोड़ था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।