Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ITC Hotels Share Listing 30 percent discount on bse nse

ITC होटल्स के शेयर पहले ही दिन धड़ाम, लिस्ट होते ही निवेशकों को तगड़ा नुकसान, धड़ाधड़ शेयर बेचने की होड़

  • ITC Hotels Share Listing: एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी लिमिटेड के अलग हुए होटल कारोबार आईटीसी होटल्स के शेयर, बुधवार, 29 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गए। आईटीसी होटल्स सिगरेट-से-एफएमसीजी समूह आईटीसी लिमिटेड की एक अलग यूनिट है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
ITC होटल्स के शेयर पहले ही दिन धड़ाम, लिस्ट होते ही निवेशकों को तगड़ा नुकसान, धड़ाधड़ शेयर बेचने की होड़

ITC Hotels Share Listing: एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी लिमिटेड के अलग हुए होटल कारोबार आईटीसी होटल्स के शेयर, बुधवार, 29 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गए। आईटीसी होटल्स सिगरेट-से-एफएमसीजी समूह आईटीसी लिमिटेड की एक अलग यूनिट है। आईटीसी होटल कारोबार का डी मर्जर 1 जनवरी को प्रभावी हुआ, जिससे आईटीसी होटल्स स्वतंत्र रूप से लिस्ट हो सके। आईटीसी होटल्स की एनएसई पर कीमत ₹260 प्रति शेयर थी और बीएसई पर ₹ 270 प्रति शेयर तय की गई थी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 30% डिस्काउंट पर हुई है।

30% नुकसान के साथ लिस्टिंग

बता दें कि आईटीसी होटल्स के शेयरों ने अपनी पैरेंट कंपनी आईटीसी लिमिटेड से अलग होने के बाद आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। आईटीसी होटल्स ने बीएसई पर डिस्कवर्ड प्राइस ₹270 के मुकाबले 30.37% डिस्काउंट के साथ ₹188 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर आईटीसी होटल्स के शेयर ₹180 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो कि डिस्कवर्ड प्राइस ₹260 प्रति शेयर से 30.77% की छूट पर है। लिस्टिंग के साथ ही इसमें 5% का लोअर सर्किट भी लग गया और यह शेयर बीएसई पर 178.60 रुपये के इंट्रा डे लो तक आ गया।

ये भी पढ़ें:13% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹330 पर आया शेयर, पहले दिन निवेशकों को मुनाफा

आईटीसी होटल्स का डीमर्जर रेशियो 1:10 था, जिसका अर्थ है कि मौजूदा आईटीसी शेयरधारकों को प्रत्येक 10 आईटीसी शेयरों के लिए 1 आईटीसी होटल्स शेयर प्राप्त हुआ। पैरेंट आईटीसी लिमिटेड ने नई यूनिट में 40.0% हिस्सेदारी बरकरार रखी, बाकी 60.0% शेयरधारकों को डिस्ट्रिब्यूट की गई। बता दें कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की कोलकाता पीठ ने 16 दिसंबर, 2024 को इस कारोबार विभाजन योजना को मंजूरी दी थी। आईटीसी होटल्स 90 जगहों पर 140 से अधिक होटलों का संचालन करती है और इसके छह अलग-अलग ब्रांड हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें