Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Denta Water IPO Listing 13 percent premium at 330 rupees

13% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹330 पर आया शेयर, पहले ही दिन निवेशकों को मुनाफा

  • वाटर और इंफ्रा सॉल्यूशन प्रोवाइडर डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ आज बुधवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग रही। बीएसई पर यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 294 रुपये के मुकाबले करीबन 13% प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
13% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹330 पर आया शेयर, पहले ही दिन निवेशकों को मुनाफा

Denta Water IPO Listing: वाटर और इंफ्रा सॉल्यूशन प्रोवाइडर डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ आज बुधवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग रही। बीएसई पर यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 294 रुपये के मुकाबले करीबन 13% प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 11% प्रीमियम के साथ 325 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि कंपनी का यह इश्यू 22 जनवरी को खुला था और 24 जनवरी को बंद हुआ। इस इश्यू को निवेशकों द्वारा रिस्पॉन्स मिला।

पहले ही दिन पूरा भर गया था आईपीओ

आईपीओ 22 जनवरी को बोली के लिए खुलने के कुछ ही मिनट में पूरा भर गया था। तीन दिन में इस इश्यू को करीबन 221 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित हैं। डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 66 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने की मंगलवार को जानकारी दी थी।

किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब

डेंटा वॉटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ को बोली प्रक्रिया के अंतिम दिन 221.52 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से ने सबसे अधिक 507.05 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए सेगमेंट में 236.94 गुना सब्सक्रिप्शन और रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के कैटेगरी को 90.33 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

ये भी पढ़ें:बाजार में तेजी के बीच ₹6000 से अधिक चढ़ा यह शेयर, एक ही दिन में निवेशक मालामाल
ये भी पढ़ें:7% ब्याज सब्सिडी, गारंटी की जरूरत नहीं, मोदी सरकार इन लोगों को दे रही ₹50000 लोन

220.5 करोड़ रुपये का आईपीओ

कंपनी ने 220.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 279-294 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ पूर्णतः 75 लाख नए शेयर पर आधारित है। इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है। बता दें कि 2016 में निगमित, डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस एक बढ़ती जल और इंफ्रा समाधान कंपनी है जो ग्राउंड रिचार्ज प्रोजेक्ट्स विशेषज्ञता के साथ वाटर मैनेजमेंट इंफ्रा परियोजनाओं को डिजाइन, स्थापित और चालू करने में लगी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें