Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़It is wise to buy these 3 shares of market expert Vaishali Parekh today

मार्केट एक्सपर्ट वैशाली पारेख के इन 3 शेयरों को आज खरीदने में है समझदारी

  • Stocks to Buy: वैशाली पारेख ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक सुझाए हैं। इनमें सीएसबी बैंक, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

Drigraj Madheshia मिंटWed, 11 Sep 2024 01:48 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stocks to Buy: प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा, "निफ्टी 50 इंडेक्स को नए ट्रेंड को पुख्ता करने के लिए 24,300 जोन से ऊपर जाने की जरूरत होगी।" एक्सपर्ट के मुताबिक आज के लिए निफ्टी 50 का सपोर्ट 24,900 के स्तर पर है, जबकि रेजिस्टेंस 25,200 के स्तर पर है। बैंक निफ्टी में दैनिक रेंज 50,900-51,800 स्तर होगी। निफ्टी 50 के लिए पारेख ने कहा, "निफ्टी ने 24,800 जोन के पास सपोर्ट लिया है। निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी कुल मिलाकर सुस्त रहा है। आने वाले दिनों में 5,2600 और 53,500 के स्तर के अगले लक्ष्यों के लिए और वृद्धि की उम्मीद है। वैशाली पारेख ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक सुझाए हैं। इनमें सीएसबी बैंक, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

निफ्टी स्पॉट इंडेक्स

सपोर्ट – 24,900

रेजिस्टेंस – 25,200

बैंक निफ्टी स्पॉट इंडेक्स

सपोर्ट – 50,900

रेजिस्टेंस – 51,800।

सीएसबी बैंक: सीएसबी बैंक को 312 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 350 रुपये के टार्गेट प्राइस पर 324 रुपये में खरीदें।

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड: एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स 410 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ  427 रुपये में खरीदें और टार्गेट 460 रुपये रखें।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को 1,190 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1,212 में खरीदें और टार्गेट 1,250 रुपये का रखें।

F&O बैन लिस्ट: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार, 11 सितंबर को वायदा और विकल्प (F&O) सेगमेंट में सात शेयरों में ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि वे मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) के 95% से अधिक हो गए हैं। हालांकि, ये शेयर कैश मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। आज एनएसई की एफएंडओ बैन लिस्ट में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, बायोकॉन, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर और आरबीएल बैंक हैं। एनएसई ने कहा कि इन प्रतिभूतियों में डेरिवेटिव अनुबंध बाजार में स्थिति सीमा के 95 प्रतिशत को पार कर गए हैं और उन्हें स्टॉक एक्सचेंज की प्रतिबंध अवधि में रखा गया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं।  शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें